मंदिर में चोरी करने वाले तीन धराये
मंदिर में चोरी करने वाले तीन धराये
संसू टाटीझरिया थानांतर्गत धरमपुर शिव मंदिर के दान पेटी काट कर चोरी करने वाले तीन
Publish Date:Wed, 05 Aug 2020 09:27 PM (IST) Author: Jagran
संसू, टाटीझरिया: थानांतर्गत धरमपुर शिव मंदिर के दान पेटी काट कर चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने पकड़ा है। घटना मंगलवार रात की है, जब धरमपुर निवासी महादेव भुईयां, दीपक कुमार दास और संजीत यादव मंदिर के दान पेटी काटकर चोरी कर लिया। सुबह ग्रामीणों को इसकी भनक लगते ही चोरों को पकड़ लिया गया। थाना से चोरों को जेल भेजने की तैयारी चल रही थी।