जिले में कोरोना दस संक्रमित हुए स्वस्थ, अब 29 रह गए हैं एक्टिव केस

संवाद सहयोगी हजारीबाग जिलेवासियों के लिए गुरूवार का दिन राहत भरा रहा। रांची से आई जांच रि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 07:14 PM (IST)
जिले में कोरोना दस संक्रमित हुए स्वस्थ, अब 29 रह गए हैं एक्टिव केस
जिले में कोरोना दस संक्रमित हुए स्वस्थ, अब 29 रह गए हैं एक्टिव केस

संवाद सहयोगी, हजारीबाग: जिलेवासियों के लिए गुरूवार का दिन राहत भरा रहा। रांची से आई जांच रिपोर्ट में दस कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा सभी मरीजों को ताली बजाकर अस्पताल से विदाई दी गई। इसके साथ ही अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 29 हो गई। जबकि अब तक 52 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिला के सभी कोरोना योद्धाओं खासकर अस्पताल के डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के लिए यह बड़ी कामयाबी है। इससे पूर्व भी 21 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। मौके पर सिविल सर्जन डॉ संजय जायसवाल, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रो. एसके. सिंह, अधीक्षक डॉ प्रो. संजय कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ एके. सिंह, डीपीएम रविशंकर, डीडीएम दिवाकर अंबष्ठ, डैम भोला शंकर गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक मो. शहनवाज, डीपीसी मुकेश कुमार, सीएस कार्यालय के लिपिक सुधीर कुमार, राजकुमार, धनंजय कुमार , अधीक्षक कार्यालय के रविरंजन, शंभू प्रसाद, श्रवण कुमार, आरसीएचओ के सुरेन्द्र प्रसाद, वार्ड ब्याय ज्योति दयाल, विक्की कुमार सहित बडी संख्या में अस्पताल के कर्मी उपस्थित थे।

स्वस्थ्य सभी मरीज हैं प्रवासी

मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को जिन मरीजों को छुट्टी दी गई उनमें सदर प्रखंड निवासी दो 24 वर्षीय युवक हैं। इसके अलावा 42 वर्षीय इचाक निवासी, कोलघट्टी निवासी दो 24 वर्षीय युवक, कटकमसांडी प्रखंड निवासी 21 व 22 वर्षीय दो युवक एवं 46 वर्षीय अधेड शामिल हैं। वहीं कटकमदाग प्रखंड निवासी 24 वर्षीय युवक है। दसवां मरीज एक दिन पूर्व भर्ती किए गए टाटीझरिया निवासी 42 वर्षीय अधेड है। इसके साथ ही अब 29 संक्रमित मरीजों का इलाज वर्तमान में चल रहा है। इसमें से 19 मरीज आरोग्यम कोविड 19 अस्पताल में भर्ती है। जबकि एचएमसीएच में 9 मरीज एवं रांची रिम्स रेफर किया गया मरीज शामिल है। गौरतलब है कि रांची रिम्स रेफर किए गए मरीज की भी जांच रिपोर्ट में उसके निगेटिव होने की पुष्टि की गई है। लेकिन वर्तमान में रांची रिम्स में उसका हृदय रोग का इलाज चलने के कारण उसे छ़ट्टी नहीं दी गई है।

chat bot
आपका साथी