बरही में भी बढ़ाई गई सख्ती, वाहनों की सघन जांच जारी

फोटो 7 -- बरही चेकपोस्ट सहित छह स्थानों पर बनाए गए हैं चेकिंग प्वांइट संसू बरही (

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:44 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:44 PM (IST)
बरही में भी बढ़ाई गई सख्ती, वाहनों की सघन जांच जारी
बरही में भी बढ़ाई गई सख्ती, वाहनों की सघन जांच जारी

फोटो : 7

-- बरही चेकपोस्ट सहित छह स्थानों पर बनाए गए हैं चेकिंग प्वांइट

संसू, बरही (हजारीबाग) : कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में चल रहे लॉकडाउन को लेकर तीन राजमार्गो की संगम स्थली बरही में भी रविवार से सख्ती बढ़ा दी गई। इस लॉकडाउन को लेकर तिलैया रोड स्थित कोबरा 203 वाहिनी के पास एनएच 31 पर प्रशासन द्वारा अंतरजिला चेक पोस्ट लगाया गया है। इस चेक पोस्ट से खास तौर पर पर अंतरजिला वाहनों की जांच की जा रही है। बिना वैध कारण एवं बिना ई-पास वाले वाहनों को वापस लौटा दिया जा रहा है।

इसके अलावा बरही चौक, धनबाद रोड, करियातपुर चौक, बरसोत चौक, गौरियाकर्मा चौक व विजैया चौक पर चेकिग प्वाइंट भी बनाए गए हैं। इंसीडेंट कमांडर सह सीओ अरविद देवाशीष टोप्पो के आदेशानुसार प्रत्येक चेकिग प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट के रूप में चार-चार शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। बरही अंतरजिला इस चेकपोस्ट व चेकिग प्वाइंट की मॉनिटरिग एसडीओ डॉ. कुमार ताराचंद, एसडीपीओ नजीर अख्तर व सीओ अरविद देवाशीष टोप्पो कर रहे हैं। बरही में अनावश्यक रूप से घूमने वालों की भीड़ पहले की अपेक्षा कम हुई है। सख्ती का सबसे ज्यादा असर सड़कों पर दिख रहा है। हालांकि अभी भी कई लोग बेवजह घूमते नजर आ रहे हैं। चेक पोस्ट का नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि एनएच 31 स्थित चेक पोस्ट पर पुलिस मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में 24 घंटे ड्यूटी दी जा रही है। गुजरने वाले हर लोगों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहनों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। उन्होंने अपील है कि बिना ई-पास के वाहन लेकर लोग बाहर न निकले।

chat bot
आपका साथी