बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे व्यवसायी के कर्मी से सात लाख की लूट

संवाद सूत्र चौपारण(हजारीबाग) लुटेरों ने दिन दहाड़े बरही स्थित एचडीएफसी बैंक में रुपये

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:29 PM (IST)
बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे व्यवसायी के कर्मी से सात लाख की लूट
बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे व्यवसायी के कर्मी से सात लाख की लूट

संवाद सूत्र, चौपारण(हजारीबाग) : लुटेरों ने दिन दहाड़े बरही स्थित एचडीएफसी बैंक में रुपये जमा करने जा रहे नमोकार ट्रेडर्स के एक कर्मी से सात लाख रुपये लूट लिए। लूट की घटना को बराकर पुल के समीप अंजाम दिया गया। घटना दिन के साढ़े बारह बजे की बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की खबर मिलते ही पुलिस ने सभी प्रमुख मार्गो पर जांच शुरू कर दी, पर कोई सफलता नहीं मिली। लूट की घटना के शिकार नमोकार ट्रेडर्स के घायल कर्मी अरुण कुमार गुप्ता (पिता स्व. किशोरी साव) ने बताया कि अपराधियों ने छिनतई के दौरान उससे मारपीट भी की। इस दौरान अरुण घायल हो गया, जिसका प्राथमिक इलाज सामुदायिक अस्पताल में किया गया। सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने घायल कर्मी से पूछताछ की व घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस बाबत भुक्तभोगी ने बताया कि वह करीब साढ़े ग्यारह बजे नमोकार ट्रेडर्स से स्कूटी की डिक्की में पैसा रखकर बरही जा रहा था। जब सिघरावां मोड़ पहुंचा तो मेरे पीछे दो बाइक आती दिखी। करीब दो किमी दूर बराकर पुल के पहले एक बाइक ने मुझे चकमा दिया। इससे मैं असंतुलित होकर जीटी रोड के किनारे गिर गया। इसके बाद दो बाइक पर तीन लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे। बाद में स्कूटी से पैसा निकाल कर भाग गए। लुटेरे सफेद और पीला रंग की शर्ट पहने थे। अपराधी लाल रंग के होंडा साइन तथा एक पुराना सीडी डीलक्स पर सवार थे। इस बारे में डीएसपी नाजिर अख्तर ने कहा कि मामले की जांच की जारी है। बहुल जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

chat bot
आपका साथी