टूटा मिला सामूहिक हत्याकांड के सील फ्लैट का दरवाजा, थाने में प्राथमिकी

संवाद सहयोगी हजारीबाग 14 जुलाई 2017 को शहर के प्रतिष्ठित माहेश्वरी परिवार के छह लोगो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:00 PM (IST)
टूटा मिला सामूहिक हत्याकांड के सील फ्लैट का दरवाजा, थाने में प्राथमिकी
टूटा मिला सामूहिक हत्याकांड के सील फ्लैट का दरवाजा, थाने में प्राथमिकी

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : 14 जुलाई 2017 को शहर के प्रतिष्ठित माहेश्वरी परिवार के छह लोगों का शव जिस फ्लैट के कमरे में मिला था, पुलिस ने जांच के सिलसिले में उस सील कर दिया था। शनिवार सुबह मुनगा बगीचा के सीडीएम अपार्टमेंट स्थित माहेश्वरी परिवार के उसी फ्लैट का दरवाजा टूटा मिला। सील फ्लैट का दरवाजा टूटे होने और कमरा खुले होने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सदर थाना की पुलिस दल बल के साथ फ्लैट पहुंची। मामले की जांच की और आसपास रहने फ्लैट के संचालकों से पूछताछ की। सीडीएम अपार्टमेंट के तीसरे तल पर माहेश्वरी परिवार का फ्लैट है। शनिवार सुबह दरवाजा टूटे होने की सूचना पुलिस को मिली। मालूम हो कि इस हत्याकांड की जांच अब भी चल रही है। यह हत्या थी या सामूहिक आत्महत्या इसकी जांच आज भी चल रही है।

------------------------

वीरान है तीसरा तल, आखिर किसने और क्यों तोड़ा दरवाजा

लोगों और पुलिस को एक ही सवाल परेशान कर रही थी कि उक्त हत्याकांड के बाद अपार्टमेंट का तीसरा तल वीरान हो गया था और फ्लैट सील था। ऐसे में आखिर किसने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा। आखिर क्यों उस सील फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया। क्या कोई वहां हत्या से संबंधित साक्ष्य मिटाने आया था या फिर उस घर में ऐसा कुछ विशेष रखा है। कुछ लोग ओझा गुणी की भी चर्चा कर रहे थे। फिलवक्त पुलिस ने फिर से फ्लैट को सील कर दिया है और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी