राम मंदिर के लिए भिक्षा मांगने वाले दिव्यांग भी दे रहे दान

संवाद सहयोगी हजारीबाग 15 जनवरी से प्रारंभ होकर 27 फरवरी तक चलने वाला श्री राम जन्म भूमि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:53 PM (IST)
राम मंदिर के लिए भिक्षा मांगने वाले दिव्यांग भी दे रहे दान
राम मंदिर के लिए भिक्षा मांगने वाले दिव्यांग भी दे रहे दान

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : 15 जनवरी से प्रारंभ होकर 27 फरवरी तक चलने वाला श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए समर्पण निधि अभियान अंतिम चरण में है। अबतक राजा से लेकर रंक तक ने मंदिर निर्माण में सहयोग दिया है। शहरी क्षेत्र में भी गुरुवार को ऐसे कई नजारे देखने को मिले। झंडा चौक पर भीख मांगकर अपनी जीविका चलाने वाले दिव्यांग सुमिरन कुमार चौबे ने मंदिर निर्माण के लिए सौ रुपये का समर्पण निधि दान किया। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि भगवान राम का भव्य मंदिर जल्द से जल्द बने। झंडा चौक पर ही लोगों का जूता पॉलिश करने व मरम्मत करने वाले नागेश्वर दास ने भी 50 रुपये का समर्पण निधि दान किया। दास ने कहा कि भगवान श्री राम के कारण ही वह कमा खा रहे हैं। समर्पण निधि लेने वाले कार्यकर्ता किशोर सिन्हा, शार्दूल कुमार, कैलाशपति सहाय व अलख प्रसाद ने कहा कि राम मंदिर के लिए समाज के सभी वर्गो का सहयोग मिल रहा है। गुरुवार को सुरेश कालोनी, जय प्रभा नगर और दीपूगढ़ा में निधि समर्पण संग्रह अभियान चलाया गया। अभियान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की अगुवाई में चलाया गया। अभियान में नगर सह मंत्री प्रभात कुमार, भाजपा के मनु पासवान, जसवंत कुमार, आयुष बक्शी, अंकित चंद्रवंशी, यशवंत कुमार, गोविद यादव, मिलन मुंडा, बिशु नायक, करण कुमार ,छोटन पासवान, धनु पासवान, निक्की रजक इत्यादि मौजूद थे।

-------

डेमोटाड़ में घर घर ध्वज भेज राम मंदिर निर्माण के लिए मांग रहे सहयोग

फोटो - 10

आरएसएस के जिला मार्ग प्रमुख वयोवृद्ध स्वयंसेवक टेकलाल साव के नेतृत्व में निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को एक दर्जन की संख्या में निकले राम भक्तों ने लोगों के घर घर ध्वजा भेजकर सहयोग मांगा जा रहा है। समर्पण अभियान डेमोटाड़ के अलावा डेमोटाड़ बस्ती में चलाया गया। मौके पर अनुराग मिश्रा, अवधेश कुमार, अविनाश कुमार, मुखिया मोरांगी राजेंद्र साहू, संतोश प्रसाद साव, सतीश प्रसाद, कृष्णा कुमार, सुधीर कुमार, अजीत कुमार, रुधन मिर्धा, संजय कुमार साव, पिटू कुमार सहित अन्य शामिल थे। अवधेश कुमार ने बताया कि राम भक्तों की टोली भेलवारा, मोरांगी, बोचो, सलैया, वमनी, चंपवा, बभनवै, मुकुदंगज में अभियान चलाकर लोगों से निधि समर्पण के लिए गए। आर्या नगर में महिला शक्ति ने चलाया निधि समर्पण अभियान

आर्या नगर में निधि समर्पण अभियान महिला शक्ति ने लेकर चलाया। समिति अध्यक्ष और पतंजलि के जिला महामंत्री शिला सिंह की नेतृत्व में समर्पण अभियान चलाया गया। महिलाओं ने तीन दिनों में पूरे आर्या नगर में भ्रमण कर लोगों को श्री राम मंदिर के लिए सहयोग मांगा। समिति में मांडवी शर्मा, दिप्ती दीक्षित, अर्चना सिंह, पूर्णिमा सिंह, रशिम सिंह, सुलेखा यादव, तिलोतमा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, किरण झा, सुष्मिता सिंह, सुलोचना पांडेय, सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी