राममय हुआ क्षेत्र, कहीं भजन कीर्तन तो कहीं सुंदरकांड

संवाद सूत्र पदमा राममंदिर भूमिपूजन के दिन पूरे प्रखंड में दिवाली जैसा माहौल बना रहा। विभिन्न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:17 AM (IST)
राममय हुआ क्षेत्र, कहीं भजन कीर्तन तो कहीं सुंदरकांड
राममय हुआ क्षेत्र, कहीं भजन कीर्तन तो कहीं सुंदरकांड

संवाद सूत्र, पदमा: राममंदिर भूमिपूजन के दिन पूरे प्रखंड में दिवाली जैसा माहौल बना रहा। विभिन्न गांवों में भजन कीर्तन पाठ व दीप प्रज्वलित कर लोगों ने जश्न मनाया। उल्लेखनीय है कि प्रखंड के प्रत्येक धार्मिक स्थलों से मिट्टी व जल अयोध्या भेजा गया था। प्रखंड के ग्राम गरवा में प्रशांत सिंह, पुरुषोत्तम पाण्डेय, निशांत सिंह व परमानंद राणा के नेतृत्व में सुबह से ही पाठ व भजन कीर्तन व शाम में महाआरती व प्रसाद वितरण किया गया। पदमा में सुबोध शर्मा, अरविद मेहता, बिट्टू कुमार सूर्यपुरा व परतन से सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार,पंकज मेहता, तिलिर से अखिलेश मेहता, रोहित कुमार विक्रम कुमार, अड़ार से अमिताभ यादव, अशोक पाण्डेय, अभिषेक पासवान, लाटी से करण पांडेय व अभिषेक पाण्डेय आदि ने क्षेत्र में इस दिन को ऐतिहासिक बनाने में अहम योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी