जयश्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र

संवाद सहयेागी हजारीबाग अयोध्या में प्रभू श्री राम के मंदिर निर्माण हेतू भूमिपूजन की धूम जि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:15 PM (IST)
जयश्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
जयश्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ क्षेत्र

संवाद सहयेागी, हजारीबाग : अयोध्या में प्रभू श्री राम के मंदिर निर्माण हेतू भूमिपूजन की धूम जिले में भी रही। मंदिर, गली मोल्लों से लेकर घरों में जय श्री राम के नारे गुंजायमान रहे। सुबह पांच बजे से ही मंदिरों में पूजन और दिन के नौ बजे से हवन प्रारंभ हो गया। शंख, घंट के साथ साथ गाजे बाजे सहित पूरे विधि विधान से श्री राम के नाम हवन किया गया । कहीं घरों में तो कहीं मोहल्लों में सार्वजनिक तौर पर शारीरिक नियमों को पूरा करते हुए हवन यज्ञ किया गया। हजारीबाग शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में भगवा झंडा लगाया गया। संध्या मं हर घर से दीपक प्रभू श्री राम के नाम से मंदिर आया। वहीं घरों में भी लोगों ने दीपावली मनायी। दिन के 11 बजे सभी मंदिरों में हवन यज्ञ पूरा किया जा चुका था। इसके बाद भूमि पूजन को लेकर लोग टीवी पर चिपके रहे। दिन के 11 से लेकर दो बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा। लोग घरों में भूमिपूजन को देखते हुए श्री राम के जयकारे लगाते रहे। नरसिंह मंदिर, काली मंदिर, सुर्य मंदिर, कंडाबेर, बुढ़वा महादेव, बुढि़या माता मंदिर सहित करीब 300 मंदिरों में विशेष विद्यूत सज्जा की गयी। शहरी क्षेंत्र के बड़ा बाजार ग्वाल टोली श्री राम जानकी मंदिर की विद्यूत सज्जा आकर्षक रही। पूरे मंदिर को रंग बिरंगे विद्यूत सज्जा की गयी थी। इसी तरह पंच मंदिर, महाबीर मंदिर, कोर्रा शिव मंर्दि को भी आकर्षक तरीके से सजाया गया। आर्य समाज की मदिर नवाबगंज में बेटियों ने चार कुंडीयि हवन किया । वहीं कटकमसांडी के लुपूंग में सामुहिक रुप से हवन किया गया। हिदू राष्ट्र संघ नामक संगठन ने 501 दीए विभिन्न मंदिरों में जलाए।

-----------

सड़कों पर पुलिस करती रही गश्त, सदर एसडीपीओ व बीडीओ मुस्तैद

मंदिर के उल्लास में कहीं गड़बड़ी न हो जाए इस उद्देश्य से पूरे दिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिसिया गश्त होता रहा। सदर एसडीपीओ कमल किशोर, बीडीओ अमिताभ् भगत, सीओ, सदर थाना प्रभारी गणेश सिंह, कोर्रा अरविुद कुमार सिंह की टीम भी अपने अपने क्षेत्र में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। विशेष रुप से बुढवा महादेव मंदिर पर भी पुलिस की नजर रही, हांलाकि यहां केवल दीप जलाया गया।

chat bot
आपका साथी