एंजेल्स हाई स्कूल के प्रतीश बंसल और तनू अग्रवाल बने जिला टॉपर

संवाद सहयोगी हजारीबाग सीबीएसइ की ओर से मंगलवार को जारी 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:25 PM (IST)
एंजेल्स हाई स्कूल के प्रतीश बंसल और तनू अग्रवाल बने जिला टॉपर
एंजेल्स हाई स्कूल के प्रतीश बंसल और तनू अग्रवाल बने जिला टॉपर

संवाद सहयोगी हजारीबाग : सीबीएसइ की ओर से मंगलवार को जारी 10 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्थानीय बड़कागांव रोड के शंकरपुर अवस्थित एंजेल्स हाई स्कूल के छात्र- छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लगातार जिले में रिकॉर्ड कायम किया है। इस वर्ष भी एंजेल्स हाई स्कूल के प्रतीश बंसल और तनू अग्रवाल ने सर्वाधिक 98.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के साथ-साथ जिला टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। पिछले सात वर्षो में लगातार तीन बार जिला टॉपर देने का गौरव एंजेल्स हाई स्कूल को प्राप्त है। वर्ष 2018 में स्कूल के अर्णव रॉय, वर्ष 2019 में पीयूष कुमार अग्रवाल और वर्ष 2020 में अमन कुमार ने जिला टॉपर होने का गौरव हासिल किया था। प्रतीश बंसल और तनु अग्रवाल ने कुल 500 में 491 अंक प्राप्त किए हैं। प्रतीश बंसल ने गणित विषय में 100 अंक, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय में 98 और हिदी में 97 अंक प्राप्त किया है। वहीं तनु अग्रवाल ने गणित विषय में 100 , सामाजिक विज्ञान में 99, विज्ञान में 98, इंग्लिश में 97 और हिदी में 97 अंक प्राप्त किया। स्कूल की ओर से कुल 213 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमे से शत प्रतिशत बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। स्कूल के 15 बच्चे 95 प्रतिशत से अधिक, 45 बच्चे 90- 95 प्रतिशत के बीच, 47 बच्चे 85- 90 के बीच, 36 बच्चे 80- 85 के बीच, 24 बच्चे 75- 80 और 46 बच्चे 60- 75 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किया। स्कूल के अन्य विद्यार्थियों में तृतीय स्थान पर सम्यक सृजन (97.8), चतुर्थ स्थान पर सामर्थ चंद्रा (97.4) पांचवें स्थान पर रौशनी एवं धानी सिन्हा (97.2), छठे स्थान पर उमंग राज जायसवाल और अंश अनुराग (97), सप्तम स्थान पर शशांक साहा (96.8) अष्टम स्थान पर प्रज्ञा मिश्रा (96.2), नौवे स्थान पर गौरव कुमार (96) एवं दसवें स्थान पर हर्ष सिन्हा, तन्नू सिन्हा और श्रेया रानी (95.6) अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया। स्कूल के सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना करते हुए स्कूल की निदेशिका निशा जायसवाल ने बधाई दिया साथ ही कहा कि कम समय में हमारे स्कूल में गुणवत्तपूर्ण शिक्षा का बेहतर माहौल स्थापित हुआ है। जिसका सुखद परिणाम विगत वर्षो के वार्षिक परीक्षा परिणाम के दौरान हमें जिला टॉपर के रूप में प्राप्त हुए हैं।

chat bot
आपका साथी