तीसरी लहर में त्वरित मिल पाएगी जांच रिपोर्ट

रमण कुमार हजारीबाग विशेषज्ञों के द्वारा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की जताई जा रह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:23 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:23 PM (IST)
तीसरी लहर में त्वरित मिल पाएगी जांच रिपोर्ट
तीसरी लहर में त्वरित मिल पाएगी जांच रिपोर्ट

रमण कुमार, हजारीबाग : विशेषज्ञों के द्वारा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की जताई जा रही आशंका को लेकर सरकार ने इसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी है। इसके तहत राज्य स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से जिले को मोबाइल टेस्टिग आरटी पीसीआर लैब मिला है। यह कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में लोगों के त्वरित कोरोना संक्रमण की जांच के लिए वरदान साबित हो सकेगा। इससे अब गांव-गांव में घूमकर लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच की जा सकेगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार के द्वारा यह सेवा पीपीपी मोड में प्रारंभ की गई है। लोगों को अब मेडिकल कोरोना संक्रमण की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचने की बाध्यता नहीं रहेगी।

क्या होगी मोबाइल टेस्टिग लैब की कार्य प्रणाली जानकारी के मुताबिक लैब का संचालन पीपीपी मोड में रन एंड जेआइटीएम स्कील प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। लैब को एक बड़ी बस में स्थापित किया गया है। पूरी तरह से वातानुकूलित इस लैब में जांच के लिए तीन मशीन लगाई गई है। लैब की एक दिन में करीब 800-1000 सैंपलों की जांच की जाएगी। वहीं लोगों को 24 घंटे के अंदर भीतर जांच रिपोर्ट मिल जाएगा। वहीं इस लैब के नियंत्रि पदाधिकारी हजारीबाग के सिविल सर्जन है। सैंपल की जांच का कार्य लैब में चिकित्सक एवं टेक्नीशियन मिलाकर कुल पांच लोगों की टीम करती है। जबकि सैंपल कलेक्शन सिविल सर्जन के द्वारा बनाई गई एलटी टीम करती है। वर्तमान में जिले के बड़कागांव प्रखंड से मोबाइल टेस्टिग लैब की शुरूआत की गई है। इसके बाद अन्य प्रखंडों में भी मोबाइल टेस्टिग लैब को भेजकर लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी