बीएसएफ मेरु टीसीएस और एसटीसी का पौधरोपण अभियान, शहीदों के स्वजनों ने भी लगाए पौधे

संवाद सहयोगी हजारीबाग पौधारोपण और पर्यावरण के ध्यान में रखते हुए देश भर में पौधारोपण्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:06 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:06 PM (IST)
बीएसएफ मेरु टीसीएस और एसटीसी का पौधरोपण अभियान, शहीदों के स्वजनों ने भी लगाए पौधे
बीएसएफ मेरु टीसीएस और एसटीसी का पौधरोपण अभियान, शहीदों के स्वजनों ने भी लगाए पौधे

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : पौधारोपण और पर्यावरण के ध्यान में रखते हुए देश भर में पौधारोपण अभियान चला रहे बीएसएफ ने रविवार को बीएसएफ मेरु के प्रशिक्षण एवं स्कूल और सिलवार फायरिग रेंज में पौधरोपण अभियान चलाया। सिलवार फायरिग रेंज में सहायक प्रशिक्षण केंद्र प्राचार्य सह आइजी डीके शर्मा के नेतृत्व में शहीद के स्वजन , सेवानिवृत बीएसएफ कर्मी, जन प्रतिनिधि सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। यहां पर बीएसएफ के अधीनस्थ पदाधिकारियों के परिजन और बच्चे भी पौधारोपण करने पहुंचे थे। पौधारोपण के पश्चात आइजी डीके शर्मा ने जवानों को संबोधित किया। कहा कि केवल पौधारोपण करना ही पर्यावरण संरक्षण नहीं है बल्कि लगाए गए एक-एक पौधे को संरक्षित भी करना है। बताया कि पूरे देश में सैन्य व अ‌र्द्वसैनिक बलों के द्वारा एक साथ निश्चित समय पर पौधारोपण किया जा रहा है। बीएसएफ के दोनों सेंटरों में रविवार को 1500 पौधे लगाए गए। इससे पूर्व प्रात: आठ बजे प्रशिक्षण केंद्र एवं स्कूल में डीआइजी सुल्तान अहमद व उनके अधीनस्थ जवान, पदाधिकारियों ने सामूहिक पौधारोपण किया। पांच सौ से अधिक पौधे प्रशिक्षु जवान, 100 से अधिक पौधे कार्मिक व पदाधिकारियों ने लगाए। श्री अहमद ने पौधरोपण अभियान, आवश्याकता, उद्देश्य और प्रकृति के बारे में जानकारी देते हुए संरक्षण करने की अपील हर एक कार्मिक से की। कहा कि आज अगर हम पौधे, पर्यावरण, जल, जंगल नहीं बचाएंगे तो कल बच्चों को राजा रानी की कहानी की तरह एक था पानी, जंगल और पौधा की कहानी बतानी पड़ेगी। मौके पर बावा अध्यक्ष के अलावा कपिल चाहर, राजेश कुमार, मुखिया सिलवार महेंद्र प्रजापति, जिला परिषद मेरु, अरुण कुमार शर्मा, मुकुंद कुमार झा सहित इंस्पेक्टर मनोज व अन्य शामिल थे।

---------------- रक्षा का संकल्प, सिलवार क्षेत्र में लगाएंगे जाएंगे 10 हजार पौधे आईजी डीके सिंह ने पौधारोपण के बाद जवानों को संरक्षण का संकल्प दिलाया। 15 सितंबर तक लगातार चलेगा। मौके पर एक पेड़ एक जीवन का नारा देते हुए को वास्तविक अर्थ को समझने तथा लागू की बात कहीं। ज्ञात हो कि सहायक प्रशिक्षण केंद्र द्वारा पौधरोपण अभियान को 7 पर्यावरण - प्रथम रक्षा पंक्ति के नाम देकर दिया है।

chat bot
आपका साथी