मांगे नहीं मानी तो 16 से उग्र आंदोलन करेंगे पारा शिक्षक

संस हजारीबाग वर्तमान झारखंड सरकार गठन के दो साल बाद भी पारा शिक्षकों को रघुवर सरक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:53 PM (IST)
मांगे नहीं मानी तो 16 से उग्र आंदोलन करेंगे पारा शिक्षक
मांगे नहीं मानी तो 16 से उग्र आंदोलन करेंगे पारा शिक्षक

संस, हजारीबाग : वर्तमान झारखंड सरकार गठन के दो साल बाद भी पारा शिक्षकों को रघुवर सरकार की तरह आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। बार-बार गुहार लगाकर थक चुके पारा शिक्षक अब हेमंत सरकार के खिलाफ भी दो-दो हाथ करने को तैयारी कर रहे है। सरकार के नीति के विरोध में रविवार को पारा शिक्षक संघ की जिला टोली ने बैठक कर सरकार के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ने का निर्णय है। राज्य भर में रविवार को बैठक हुई। हजारीबाग में जिलाध्यक्ष चंदन मेहता की अध्यक्षता में बैठक हुई। तय कि रघुवर सरकार के खिलाफ वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए पारा शिक्षकों ने जी जान से हेमंत सरकार को लाने के लिए भरपूर मतदान किया और कराया। फलस्वरुप हेमंत की सरकार बनी और पारा शिक्षकों का मांगे पूरी होने का संभावना भी है। नियमावली 15 अगस्त तक लागू नहीं होता है तो 16 अगस्त से चरणबद्ध उग्र आंदोलन करेंगे। बैठक में बताया गया कि शिक्षा मंत्री श्री जग्गनाथ महतो के अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति के साथ एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई थी। बैठक के उपरांत नियमावली बनी थी। परंतु सरकार पारा शिक्षकों को हल्के में ले रही है। जिसका जवाब अब देना हीं होगा। बैठक में जिला सचिव शंकर प्रसाद, मीडिया प्रभारी देवनारायण प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष जितेन्दर मिश्रा, मनीष ठाकुर, रमेश प्रजापति, मनोज कुमार, दीनानाथ प्रसाद, संजय पंडित, संजीत कुमार सिंह, प्रवीण पाण्डेय, चन्दन ठाकुर, सुकर ठाकुर, रियाज अंसारी, दिनेश कुमार सिंह, रामचंदर राम अशोक कुमार, अशोक कुमार, शम्भू कुमार,कमल गुप्ता, कुंज बिहारी, शाजरा फिरदोस, तब्बसुम हासमी, फराह शबाना समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी