पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर के विरोध में दिया धरना

संवाद सहयोगी हजारीबाग पंचायत चुनाव के लिए गलत आरक्षण रोस्टर तैयार करने के खिलाफ वामपं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:20 PM (IST)
पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर के विरोध में दिया धरना
पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर के विरोध में दिया धरना

संवाद सहयोगी हजारीबाग : पंचायत चुनाव के लिए गलत आरक्षण रोस्टर तैयार करने के खिलाफ वामपंथी पार्टियों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना देकर विरोध जताया। धरना की अध्यक्षता सीपीएम के जिला सचिव गणेश कुमार सीटू और संचालन सीपीआई के सहायक जिला मंत्री महेंद्र राम ने किया। गणेश कुमार सीटू ने आरोप लगाया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 हेतु हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडों में मुखिया एवं अन्य पदों के लिए गलत ढंग से आरक्षण रोस्टर तैयार किया गया है। और झारखंड पंचायती राज अधिनियम के विरुद्ध भी है। जिले में पंचायत चुनाव के लिए जो आरक्षण रोस्टर तैयार कर राज्य को भेजा गया है उसमें सदर प्रखंड के रोस्टर का अवलोकन करने से यह स्पष्ट होता है की रोस्टर बनाने में झारखंड पंचायती राज अधिनियम को पूरी तरह से अनदेखी की गई है। उदाहरण स्वरूप सदर प्रखंड के मंडई खुर्द पंचायत को 2010, 2015 और 2021 में तीनों बार पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित कर दिया गया है। ठीक उसी प्रकार बड़ासी पंचायत को 2010, 2015 और 21 में तीनों बार पंचायत को महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है। ठीक इसी तरह चुटियारो पंचायत को अनुसूचित जाति महिला के लिए तीनों बार आरक्षित कर दिया गया है। हुटपा पंचायत को भी तीनों बार महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया। बैहरी, भेलवारा और पौता पंचायत की कुछ यही स्थिति है। अमनारी पंचायत को भी तीनों बार पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित कर दिया गया। वहीं जिले के अन्य प्रखंडों ईचाक, दारू, बिष्णुगढ़, कटकमसांडी सहित जिले के 16 प्रखंड के रोस्टर में भी इसी तरह का गड़बड़ी देखने को मिल रहा है। इसलिए वामदलों ने धरना देकर उपायुक्त से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के लिए बनाए गलत आरक्षण रोस्टर को रद्द करके करने की मांग की है। धरने में प्रवीण मेहता, मोहम्मद हकीम, ईश्वर महतो, स्वदेशी पासवान विपिन कुमार सिन्हा नंदलाल साहू, जसरफ आलम, परमेश्वर प्रजापति, प्रदीप प्रसाद मेहता, विजय मिश्रा, मूलचंद प्रसाद मेहता, कैलाश राम, मोहम्मद नोमान, लखन साहू, वासुदेव पांडे, बालेश्वर दास सहित कई सदस्य शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी