साइडिग में किसी की मनमानी चलने नहीं दी जाएगी

जागरण संवाददाता हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:11 PM (IST)
साइडिग में किसी की मनमानी चलने नहीं दी जाएगी
साइडिग में किसी की मनमानी चलने नहीं दी जाएगी

जागरण संवाददाता, हजारीबाग : जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को बानादाग एवं कटकमदाग साइडिग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि साइडिग पर किसी की मनमानी कांग्रेस बर्दाश्त नही की जाएगी। स्थानीय लोगों के लिए रोजगार, शिक्षा, नौकरी, मुआवजा, दिलाने का कार्य कांग्रेस करेगी। प्रदूषण के कारण इस कोरोना काल मे कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसकी भरपाई त्रिवेणी कम्पनी एनटीपीसी को करनी चाहिए। यदि रैयतों को सारी सुविधा नही दी गई तो जिला कांग्रेस के द्वारा जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा। बिना मुआवजा दिए तथा बिना अधिग्रहण किए व बिना सहमति से अवैध तरीके से गैर कानूनी ढंग से साइडिग का संचालन हो रही है। प्रदूषण से अगल बगल की जमीनों में प्रदूषण का प्रभाव के कारण किसानों की जमीन पर उपज नहीं हो पा रही है तथा आसपास की जितना कोयला के डस्ट के कारण पूरी फसल बर्बादी की ओर हो जा रही हैं। साइडिग में दर्जनों किसानों की जमीन पर जबरन तरीका से कार्य किया जा रहा है। इस संदर्भ में सैंकड़ों बार संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन दी जा चुकी है लेकिन आवेदन के आलोक में आज तक किसी भी प्रकार का समाधान नहीं की गई है। ग्रामीण माननीय सांसद व विधायक को लिखित एवं मौखिक सैकड़ों बार अपना फरियाद लगा चुके हैं। मगर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। यहां पर जितने भी मजदूर को रोजगार दी गई है वह अस्थाई रूप से रखी गई है तथा माइनिग प्रोटोकॉल पालन करते हुए आधे से अधिक मजदूरों के साथ उचित मजदूरी दर नहीं मिलते हैं तथा जितना भी मजदूर हैं सभी मजदूर बाहरी है। स्थानीय को भी प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। सारे मामलों पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अवलोकन किया गया एवं अवलोकन के तत्पश्चात मौजा हेतु रितु की मांग पर कंपनी पालन करें एवं गैरकानूनी तरीका से साइडिग चला रहे हैं जिसमें प्रदूषण विभाग का किसी तरह का एनओसी नहीं ली गई है तथा लोडिग अनलोडिग एवं ट्रांसपोर्टिंग हेतु पब्लिक रोड का इस्तेमाल की जा रही है उसे तत्काल रोके क्योंकि पब्लिक रोड से कंपनी के वाहन द्वारा दर्जनों लोगों की दुर्घटना हो जा चुकी है जिसमें कई घर उपरोक्त सभी मामलों पर कंपनी के द्वारा तत्काल समाधान करें उपरोक्त सभी मामलों पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा संबंधित खान पदाधिकारियों को माननीय मंत्री गण को एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को आवेदन दिया जाएगा तथा वर्तमान सरकार से किसानों के प्रति जो आसाई है जो आशा है उस पर गहनता पूर्वक कांग्रेस कमेटी के द्वारा पहल किया जाएगा। निरीक्षण करनें वालों मे जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, स्थानीय मुखिया उदय कुमार साहु, नगर अध्यक्ष, ओमप्रकाश गोप, जावेद इकबाल, सुनिल कुमार ओझा, साइडिग से प्रभावित किसान सुधीर कुमार, शुकुल प्रसाद, विकास कुमार, नरेश प्रसाद कुशवाहा, सुरेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार, राहुल कुमार, चंद्र महतो, पिकू कुमार, पप्पू आजाद, प्रमोद कुमार, गुप्ता, सचिन कुमार के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी