स्थापना दिवस पर कार्यालयों में होगी विद्युत सज्जा

हजारीबाग : झारखण्ड स्थापना दिवस-2018 को लेकर सोमवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में सूचना भवन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 06:21 PM (IST)
स्थापना दिवस पर कार्यालयों में होगी विद्युत सज्जा
स्थापना दिवस पर कार्यालयों में होगी विद्युत सज्जा

हजारीबाग : झारखण्ड स्थापना दिवस-2018 को लेकर सोमवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में सूचना भवन सभागार में बैठक की गई। बैठक में 15 नवम्बर को होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम के रूपरेखा को लेकर विचार विमर्श किया गया। 15 नवम्बर को झारखण्ड स्थापना दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय नगर भवन में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर परिसम्पत्तियों का वितरण किया जाएगा साथ ही संबंधित विभाग द्वारा चल रही जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। स्थापना दिवस का यह कार्यक्रम सभी प्रखण्ड मुख्यालयों में भी आयोजित किया जाएगा। समारोह में परिसम्पत्तियों का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में पुलिस/सीआरपीएफ, डीआरडीए, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र, आपूर्ति, भू अर्जन, खेल, स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा, निर्वाचन, कृषि, उद्योग, स्वच्छ भारत मिशन, कारा, डेयरी, पशुपालन, मत्स्य, वन, ऊर्जा, झारक्राफ्ट, श्रम आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा। मौके पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि उत्कृष्ट लगाने वाले विभाग को कमिटि की अनुशंसा पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने परिसम्पत्तियों का वितरण प्रखण्ड मुख्यालय में आयोजित होने वाले समारोह में भी करने के निर्देश दिये। साथ ही सरकारी योजनाओं के निष्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में 15 नवम्बर को सभी सरकारी कार्यालयों में विद्युत सज्जा करने के निदेश दिये, वहीं संध्या 7 बजे से नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सदर एसडीओ मेघा भारद्वाज, सहायक समाहर्ता कीर्तिश्री जी, निदेशक डीआरडीए नारायण विज्ञान प्रभाकर, अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की, अपर समहर्ता भू.ह.ा प्रदीप तिग्गा, भूमि सुधार उप समाहर्ता शब्बीर अहमद सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी