चाणक्य में यूपीएससी का नया बैच 15 से

हजारीबाग : कौशल्या प्ला•ा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी हजारीबाग शाखा में यूपीएससी का नया बैच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 08:02 PM (IST)
चाणक्य में यूपीएससी का नया बैच 15 से
चाणक्य में यूपीएससी का नया बैच 15 से

हजारीबाग : कौशल्या प्ला•ा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी हजारीबाग शाखा में यूपीएससी का नया बैच 15 फरवरी से शुरू हो रहा है । नए बैच में दिल्ली से आए अनुभवी शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को हिन्दी और इंग्लिश दोनों माध्यम मे इतिहास विषय पढ़ाया जाएगा। नए बैच को लेकर चाणक्य आइएएस एकेडमी के संस्थापक चेयरमैन सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने कहा है कि संस्था नवीन पद्धतियों एवं शोध के माध्यम से छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध करा रहा है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में सफलता अर्जित करने के लिए प्रतिभागियों को मनोवैज्ञानिक रूप से भी तैयार कर रहा है। संस्थान में सक्सेस गुरु एके मिश्रा के माध्यम से प्रबंधन टीम एवं अनुभवी शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। संस्थान में विद्यार्थियों को कम शुल्क में कोर्स, मासिक मैग•ाीन, वातानुकूलित क्लास रूम, स्मार्ट क्लासरूम, आधुनिक पुस्तकालय, जीडी रूम, विशेष विशेषग्य के मार्गदर्शन, समय समय पर सेमिनार, कार्यशाला, नियमित टेस्ट सीरीज एवं साक्षात्कार की बेहतर सुविधा उपलब्ध है ।

chat bot
आपका साथी