जिले में फिर बेटियों ने लहराया परचम, टॉप टेन में आठ बेटियां

संवाद सहयोगी हजारीबाग झारखंड अद्यिविध परिषद द्वारा जारी दशम बोर्ड की परीक्षा में जिले की स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:00 PM (IST)
जिले में फिर बेटियों ने लहराया परचम, टॉप टेन में आठ बेटियां
जिले में फिर बेटियों ने लहराया परचम, टॉप टेन में आठ बेटियां

संवाद सहयोगी, हजारीबाग: झारखंड अद्यिविध परिषद द्वारा जारी दशम बोर्ड की परीक्षा में जिले की सुप्रिया कुमारी जहां 483 अंक लाकर सातवीं स्टेट टॉपर बनी हैं। वहीं, जिले के दस टॉप टेन की सूची में आठ बेटियों ने जगह बनाकर परचम लहराया है। दरअसल, इस साल दसवीं बोर्ड की परीक्षा में जिले के 25 हजार 367 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें प्रथम 10 हजार 809, द्वितीय 8072 तथा तीसरे स्थान पर 918 विद्यार्थी रहे। खास बात यह रही की इनमें 5 हजार 565 बेटियां पहले स्थान पर रहीं। इनमें पहले स्थान पर जहां इंदिरा गांधी विद्यालय सुप्रिया रहीं, तो दूसरे स्थान पर मॉडल उच्च विद्यालय विष्णुगढ़, तीसरे स्थान पर इंदिरा गांधी की बेटी है। चौथे स्थान पर आरएन उच्च विद्यालय पदमा, पांचवें व छठे पर इंदिरा गांधी, सातवें पायदान पर हिदू स्कूल, आठवें में आंन्नदा उच्च विद्यालय की छात्रा ने स्थान बनाया। परीक्षाफल प्रतिशत बढ़ा, लेकिन तीन पायदान नीचे गया हजारीबाग

हजारीबाग का परीक्षाफल साल दर साल बढ़ रहा है। इस साल भी जिले का परीक्षाफल बढ़ा है। लेकिन बावजूद इसके वह 78.4 प्रतिशत फीसद परीक्षाफल के साथ पिछले साल के मुकाबले तीन पायदान गिरकर छठे पायदान पर पहुंच गया है। दरअसल, साल 2019 में जिले का परीक्षाफल 78.07 फीसद था और वह परीक्षाफल के मामले मे तीसरे पायदान पर रहा था।

इसी प्रकार 2018 में हजारीबाग राज्य का टॉपर बना था, कुल 77.7 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे। वहीं 2017 में हजारीबाग दूसरे पायदान पर रहा था। करीब आठ सालों बाद हजारीबाग छठे पायदान पर रहा है।

chat bot
आपका साथी