लैब तकनीशियनों ने किया कार्य बहिष्कार

संस हजारीबाग हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में कार्यरत ट्रूनेट लैब के एक तकनीि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 07:23 PM (IST)
लैब तकनीशियनों ने किया कार्य बहिष्कार
लैब तकनीशियनों ने किया कार्य बहिष्कार

संस, हजारीबाग : हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में कार्यरत ट्रूनेट लैब के एक तकनीशियन के संक्रमित पाए जाने के बाद से लैब में कार्यरत तकनीशियनों ने संक्रमण के डर से कार्य बहिष्कार कर दिया है। इस कारण रविवार ट्रूनेट लैब में काम नहीं हो पाया, किसी भी सैंपल की जांच नहीं हो पाई। इस कारण प्रसव कराने आई गर्भवती महिलाओं, आकस्मिक चिकित्सा के लिए आए मरीजों, डायलिसिस के मरीजों एवं कैदियों की जांच नहीं हो पाई। लैब तकनीशियन रांची रिम्स की तर्ज पर कर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद लैब को तीन दिनों के लिए सील करने व सभी कर्मियों को क्वारंटाइन करने की मांग कर रहे हैं। वो पूर लैब को सैनिटाइज कराने की भी मांग कर रहे हैं। हालांकि अस्पताल प्रबंधन तकनीशियनों को सोमवार से काम पर लौटने के लिए मनाने पर लगा है।

अब तक कर चुके हैं 1650 लोगों की जांच

जानकारी के मुताबिक विगत 25 मई से एचएमसीएच में एक ट्रूनेट मशीन लगाए जाने के बाद जिले के लगभग 1650 लोगों की की जांच की जा चुकी है। कालांतर में लैब में मशीनों की संख्या एक से बढ़ाकर तीन कर दिया गया। वहीं लैब में दो शिफ्टों में कुल 8 तकनीशियन सैंपलों की जांच का कार्य करते हैं, जिनमें से एक लैब टेक्नीशियन वर्तमान में संक्रमित पाया गया है।

chat bot
आपका साथी