पूर्व सैनिकों ने मनाई कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ

जागरण संवाददाता हजारीबाग परिसदन के बगल में स्थित शहीद स्मारक पार्क में पूर्व सैनिक वेलफेय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:08 PM (IST)
पूर्व सैनिकों ने मनाई कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ
पूर्व सैनिकों ने मनाई कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ

जागरण संवाददाता, हजारीबाग : परिसदन के बगल में स्थित शहीद स्मारक पार्क में पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन की ओर से सोमवार को कारगिल विजय दिवस की 22 वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही दो मिनट आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अरविद ओझा, उपाध्यक्ष कुलेश्वर प्रसाद मेहता, सचिव मिथिलेश कुमार पांडे, उपसचिव महादेव प्रसाद, मीडिया प्रभारी मनोरंजन कुमार, कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार, संगठन के सलाहकार अखोरी गोविद सहाय, चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा, अमित कुमार पांडे, मालेश्वर पांडे, मारकुश लकड़ा, शंकर सिंह, देवेंद्र कुमार यादव, भोलानाथ प्रसाद, मो. जुल्फिकार, राजेश कुमार सहित कई पूर्व सैनिक शामिल थे।

=============

शहीद के स्वजनों ने स्मारक पर चढ़ाए श्रद्धा सुमन कारगिल शहीद विद्यानंद सिंह परिवार के पहुंचे थे लोग संवाद सहयोगी, हजारीबाग : कारगिल विजय दिवस पर सोमवार को कारगिल शहीद के परिजनों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धा के फूल चढ़ाए। शहीद स्मारक पर फूल चढ़ाने कारगिल शहीद विद्यानंद सिंह का परिवार पहुंचा था। पुत्र शिव शंकर, रविशंकर, पुत्र वधू ज्योति सहित इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम के पदाधिकारी सहित कारगिल प्वाइंट के कर्मी, प्रबंधक सहित शहीद के बेटी व अन्य लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो कि 1999 में कारगिल के चोटियों को फतेह करने के दौरान शहीद विद्यानंद सिंह ने भी अपनी टुकड़ी के साथ कब्जा जमाए बैठे आतंकियों से लोहा लिया था। लोहा लेने के दौरान विद्यानंद भी शहीद हो गए थे। इससे पूर्व वे कई आतंकियों को मार चुके थे। परिणाम स्वरुप उनकी टूकड़ी ने फतेह हासिल की। विद्यानंद सिंह के स्मरण में हजारीबाग में एनएच 33 स्थित कारगिल प्वाइंट का स्थापना भी की गई। इससे पूर्व शहीद स्मारक को भव्य रूप से सजाया गया। फूल चढ़ाकर शहीदों के नाम दिए भी जलाए गए।

chat bot
आपका साथी