जेपीसी के हार्डकोर पुरुषोत्तम सहित पांच धराए, हथियार बरामद

संवाद सहयोगी हजारीबाग पुलिस ने उग्रवादी संगठन जेपीसी(झारखंड प्रस्तुति कमेटी) के हार्डकोर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:01 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:01 PM (IST)
जेपीसी के हार्डकोर पुरुषोत्तम सहित पांच धराए, हथियार बरामद
जेपीसी के हार्डकोर पुरुषोत्तम सहित पांच धराए, हथियार बरामद

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : पुलिस ने उग्रवादी संगठन जेपीसी(झारखंड प्रस्तुति कमेटी) के हार्डकोर बसंत गंझु उर्फ पुरुषोत्तम को उसके चार अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। बसंत के निशानदेही पर चतरा व हजारीबाग के विभिन्न स्थानों से कई हथियार व कारतूस बरामद किया गया है। सितंबर में जेल से बाहर आने के बाद पुरुषोत्तम जेपीसी को फिर से सक्रिय करने में जुटा था। उसने जेल में बंद सुजीत सिन्हा व अमन साव से भी हाथ मिला लिया था और क्षेत्र में दबदबा कायम करने के लिए संगठन से युवाओं को जोड़ रहा था। यह जानकारी एसडीपीओ विष्णुगढ़ ओमप्रकाश ने दी। बताया कि पुरु्षोत्तम को कटकमदाग थाना क्षेत्र के जमुआरी जंगल में गिरफ्तार किया गया है। वह अपने साथियों के साथ बैठक कर रहा था। उसके साथ ही बैद्यनाथ रजवार पिता भोला रजवार, मो. वारिश पिता मो. मुस्तकिम चंदौल, बड़कागांव, संजय कुमार पाडेय, पिता रामपुकार बनहा कटकमदाग तथा राजेश कुमार यादव पिता चंद्रदेव यादव ग्राम कदले थाना सिमरिया जिला चतरा पकड़े गए हैं। इनके पास से दो कट्टा, देसी बंदूक एक, देसी पिस्टल दो, 23 कारतूस, पांच मोबाइल बरामद किया गया है।

chat bot
आपका साथी