प्रवासी श्रमिकों का बना जॉब कार्ड

संसू बड़कागांव झारखंड सरकार के निर्देशानुसार मनरेगा योजना में सभी प्रवासी मजदूरों को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:50 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:22 AM (IST)
प्रवासी श्रमिकों का बना जॉब कार्ड
प्रवासी श्रमिकों का बना जॉब कार्ड

संसू, बड़कागांव: झारखंड सरकार के निर्देशानुसार मनरेगा योजना में सभी प्रवासी मजदूरों को काम देने का निर्णय लिया गया है। इसी के आलोक में बादम पंचायत में मनरेगा योजना में काम करने के लिए लगभग 130 प्रवासी मजदूरों को लेबर कार्ड बना कर दिया गया। जो अपने पंचायत में ही उन्हें मनरेगा योजना के तहत रोजगार से जोड़ा जाएगा। यह योजना झारखंड सरकार ने लागू किया है। सरकार का सख्त निर्देश है कि बाहर से आए सभी प्रवासी मजदूरों को अपने ही पंचायत में कार्य दिया जाए। इसमें पौधारोपण, डोभा समतलीकरण, ट्रेच लुज बालडर, मेड़ बंधी सहित अन्य योजनाओं में प्रवासी मजदूरों को काम दिया जाएगा। इसके लिए पंचायत के मुखिया दीपक दास व पंसस प्रतिनिधि व रोजगार सेवक फजलुर रहमान ने आज सभी प्रवासी मजदूरों के बीच में कार्ड का वितरण किया। उन लोगों से कहा कि आप सभी को जल्द से जल्द मनरेगा के तहत होने वाले सभी कार्यों में काम मिलेगा। मौके पर मुख्य रुप से वार्ड सदस्य जावेद हुसैन, नुरुल्लाह, रामचंद्र राम, पवन कुमार, कैंसर फिरोज, दीपक पासवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी