मुस्लिम टोले के चालीस लोगों को टीका के लिए किया प्रेरित

संवाद सूत्र चौपारण प्रखंड के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में कोरोना टीकाकरण की गति काफी धी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:06 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:06 PM (IST)
मुस्लिम टोले के चालीस लोगों को टीका के लिए किया प्रेरित
मुस्लिम टोले के चालीस लोगों को टीका के लिए किया प्रेरित

संवाद सूत्र, चौपारण: प्रखंड के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में कोरोना टीकाकरण की गति काफी धीमी है। आम तौर पर काफी कम संख्या में ही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में टीका लगाया जा रहा है। प्रशासन के तमाम कवायद के बावजूद लोगों में अनेक तरह की रूढि़वादिता है। इसका सबसे बड़ा असर कुछ पंचायतों जैसे चैय, यवनपुर आदि पंचायतों में देखने को मिल रहा है। परंतु ऐसे में ताजपुर पंचायत के प्रधान शौकत खान ने समाज को एक बेहतर संदेश देने का काम किया है। उन्होंने महज एक घंटे में मरहेडी के मुस्लिम टोले में लगभग 40 लोगों को प्रेरित कर जहां सभी को टीका लगवाया वहीं स्वास्थ्य विभाग से शीघ्र ही दूसरा शिविर लगाने की अपील की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधान शौकत खान ने बताया कि कोरोना काफी पीड़ादायी है। इस बीमारी की वजह से मैंने अपनी बड़ी बहन को खोया है। कोरोना पूरे विश्व में काफी तेजी से फैल गया है। इसका इलाज अभी संभव नहीं हो पा रहा है। केवल टीकाकरण ही इसका बेहतरीन उपाय है। ऐसे में सभी को जागरूक होकर टीका लगाना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि कोई अन्य अपने प्रियजन से बिछड़े। केवल यही संदेश मैंने अपने पंचायत के टोले में दिया। जिसके बाद सभी तेजी से निकलकर टीका लगा रहे हैं। उन्हें प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के सजग लोग ऐसे ही आगे आकर मदद करें तो टीकाकरण अभियान सौ प्रतिशत पूरा होगा। उन्होंने सभी लोगों से टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए मदद की अपील की है।

chat bot
आपका साथी