बराकर नदी का जमकर हो रहा दोहन

संवाद सूत्र चौपारण(हजारीबाग) झारखंड की नदियों के दोहन का मामला लगातार सामने आ रहा है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:02 PM (IST)
बराकर नदी का जमकर हो रहा दोहन
बराकर नदी का जमकर हो रहा दोहन

संवाद सूत्र चौपारण(हजारीबाग): झारखंड की नदियों के दोहन का मामला लगातार सामने आ रहा है। बराकर नदी से भी प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर से बालू निकाली जा रही थी। एनजीटी के आदेश पर दस जून के बाद बालू विक्रय पर रोक के बाद भारी मात्रा में बालू नदी किनारे हजारीधमना में डंप कर रखा गया था। इसकी सूचना बरही एसडीओ डॉ ताराचंद को दी गई । इसके बाद एसडीओ ने स्थल का निरीक्षण कर बालू को जब्त कर लिया। रविवार को बडी संख्या में पुलिस बल जिला खनन पदाधिकारी संजय सिन्हा के निर्देश पर रविवार को जब्त किए गए बालू के समक्ष पहुंचे।खनन विभाग के देखरेख में डंप बालू को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। स्थानीय पुलिस ने एनएचएआइ के अधीन कार्यरत जीटी रोड निर्माण कंपनी राज केसरी को जिम्मेनामा पर बालू सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। इधर स्थानीय लोग जब्त किए गए बालू की मात्रा पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं भाजपा नेता संजय सिंह प्रशासन के बालू जब्त करने के रवैये पर सवाल उठाया है। कहा कि बालू तस्करी के कारण सड़क जर्जर हो गई। इसे बनाने की जरूरत है।

इस संबंध में थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है । बताया कि बालू निर्माण कंपनी को जिम्मा नामा पर सौंपा गया है। कहा की बालू तस्करों पर प्रशासन की निगाहें बनी हुई है । जल्द ही तस्करों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि हजारी धमना सहित प्रखंड के कई नदी वाले क्षेत्रों से बालू तस्कर लगातार तस्करी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों को ऊंची दामों पर दैनिक कार्यों के लिए बालू खरीदना पड़ रहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार को काफी राजस्व का नुकसान हो रहा है इस पर विराम लगाने के लिए भी लगातार प्रशासनिक कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की थी ।

chat bot
आपका साथी