सर्वाधिक मानव दिवस का सृजन कर विष्णुगढ़ जिले में बना अव्वल

विष्णुगढ़ (हजारीबाग) विष्णुगढ़ ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत महज 35 दिनों में 10

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:21 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:21 PM (IST)
सर्वाधिक मानव दिवस का सृजन कर विष्णुगढ़ जिले में बना अव्वल
सर्वाधिक मानव दिवस का सृजन कर विष्णुगढ़ जिले में बना अव्वल

विष्णुगढ़ (हजारीबाग) : विष्णुगढ़ ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत महज 35 दिनों में 1,02,409 मानव दिवस का सृजन किया है। यह दिए गए लक्ष्य का 110 फीसद है। सर्वाधिक मानव दिवस सृजन करने के बूते विष्णुगढ़ जिले में पहले पायदान में अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। इस वित्तीय वर्ष में 10940 प्रवासी मजदूरों के अलावा नए ग्रामीणों को मनरेगा के तहत जोड़ा गया है। बहरहाल प्रधानमंत्री आवास योजना समेत 1854 योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है। अभियान के तहत 88.90 फीसद लक्ष्य की प्राप्ति कर दारू दूसरे एवं 84 फीसद लक्ष्य हासिल कर चलकुशा तीसरे पायदान पर रहा है। जिले भर में सर्वाधिक मानव दिवस सृजन करने वाले विणुगढ़ के बीडीओ संजय कुमार कोनगाडी ने इसके लिए बीपीओ राजीव आनंद समेत मनरेगा के सभी कर्मी रोजगार सेवक, डाटा आपरेटर, पंचायत सेवक मुखिया के अलावा पंचायत के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कार्य के प्रति गंभीरता और सहयोग का फलाफल बताया है।

chat bot
आपका साथी