बेड के साथ-साथ अब एंबुलेंस पर संकट

लीड लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज समय पर नहीं मिल रही है एंबुलेंस विकास कुमार हजार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:10 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:10 PM (IST)
बेड के साथ-साथ अब एंबुलेंस पर संकट
बेड के साथ-साथ अब एंबुलेंस पर संकट

लीड

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, समय पर नहीं मिल रही है एंबुलेंस

विकास कुमार

हजारीबाग : कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। अस्पतालों में बेड की कमी और समय पर इलाज नही मिलने पर मरीजों की मौत हो रही है। वही दूसरी अब मरीजों को एंबुलेंस की संकट से दो चार होना पड़ रहा है। बढ़े मरीज और सीमित संख्या में मौजूद एंबुलेंस की वजह से लोगों को समय पर एबुलेंस तक नही मिल पा रहा है। अपने स्वजनों के शवों को ले जाने के लिए तो और भी परेशानी का सामना लोग कर रहे हैं। वर्तमान में हजारीबाग में करीब 30 की संख्या में एबुलेंस हैं। लेकिन स्थिति यह है कि राजधानी रांची में बेड की कमी की वजह से लोग बिहार की राजधानी पटना तक इलाज की आस में हजारीबाग से जा रहे हैं। गुरुवार 15 अप्रैल को करीब आठ एंबुलेंस मरीजों को लेकर पटना गए थे।

--------------------------------------------

लोहरदगा से हुई थी मौत, हजारीबाग से लेकर कई जिलों में नही मिला एंबुलेंस, दोगुना देना पड़ा भाड़ा

हजारीबाग निवासी अभिजीत मिश्रा के पिता का निधन गुरुवार को लोहरदगा में हो गया था। वे स्वयं इस दौरान दिल्ली में थे। अभिजीत मिश्रा के मित्र अनिश कुमार सिंह व संदीप तिवारी ने बताया कि हजारीबाग में उन्होंने स्वयं आठ एंबुलेंस संचालकों से बात की। लेकिन कोई भी हजारीबाग में नही मिला। सभी मरीज को लेकर बाहर गए थे। इसके बाद लोहरदगा, लातेहार व गुमला में भी एंबुलेंस को नही मिला। अपने एक परिचित के माध्यम से रांची से एक एंबुलेंस से संपर्क हुआ। लेकिन, यहां भी लोहरदगा से बिहार के गोपालगंज जाने के लिए 25 हजार रुपये देने पड़े।

chat bot
आपका साथी