150 चिकित्साकर्मियों को लगा टीका,

हजारीबाग कोविड वैक्सीनेशन के पहले चरण के पांचवां दिन शुक्रवार को मेडिकल कालेज अस्प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:44 PM (IST)
150 चिकित्साकर्मियों को लगा टीका,
150 चिकित्साकर्मियों को लगा टीका,

हजारीबाग : कोविड वैक्सीनेशन के पहले चरण के पांचवां दिन शुक्रवार को मेडिकल कालेज अस्पताल सहित सीएचसी विष्णुगढ में वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूर्ववत जारी रहा । इस दौरान जिला मुख्यालय में जहां 80 एवं विष्णुगढ़ में 70 लाभुकों को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई। शुक्रवार को राज्य मुख्यालय के निर्देश पर स्थानीय स्तर पर जिले के करीब दस वरीय डाक्टरों का नाम सूची में जोड़कर उन्हें भी वैक्सीन दी गई। वैक्सीनेशन के बाद दोनों ही वैक्सीनेशन सेंटरों पर किसी भी वैक्सीन लेनेवाले लाभुकों को किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली। कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के पांचवें दिन शुक्रवार को जिले के दस वरीय डाक्टरों का नाम लाभुकों की सूची में जोड़ कर उन्हें कोविशील्ड वैक्सीन दी गई। पूर्व सिविल सर्जन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. आर एस वंदना, पूर्व एसीएमओ डा. शशि शेखर प्रसाद, डा. जी सी वर्मा, डा. संदीप मुखर्जी, डा. शशिभूषण सहित शेख भिखारी मेडिकल कालेज अस्पताल के कई डाक्टरों को कोविशील्ड वैक्सीन दिया गया। इन डाक्टरों के मुताबिक कोविशील्ड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इससे किसी भी प्रकार कोई साइड इफेक्ट नहीं है। वहीं बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों ने भी कोविशील्ड वैक्सीन लिया।

दूसरे चरण के वैक्सीनेशन को लेकर डेटा संधारण कार्य अंतिम चरण

जानकारी के मुताबिक कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम का दूसरा चरण जल्द ही प्रारंभ हो सकता है। इसके लिए डेटा संधारण कार्य अंतिम चरण में है। डेटा संधारण का कार्य आगामी 25 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश राज्य मुख्यालय के द्वारा दिया गया है। वहीं इस चरण में दूसरे नंबर के फ्रंटलाइन वर्कर्स राजस्व विभाग के कर्मी, नगर निगम के सफाई मित्रों एवं जिला पुलिस के जवानों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी