कोरोना पीड़ितों की मदद में आइएमए भी आया आगे

अपने कार्यालय में तैयार किया पांच आक्सजीन युक्त बेड मरीजों को दे रहे आनलाइन सलाह 18 चिकित्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 08:29 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 08:29 PM (IST)
कोरोना पीड़ितों की मदद में  आइएमए भी आया आगे
कोरोना पीड़ितों की मदद में आइएमए भी आया आगे

अपने कार्यालय में तैयार किया पांच आक्सजीन युक्त बेड

मरीजों को दे रहे आनलाइन सलाह, 18 चिकित्सकों का नंबर जारी मासूम अहमद, हजारीबाग : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर को देखते हुए लागू आंशिक लॉक डाउन के मद्देनजर एक ओर आम लोग निर्धारित समय सीमा में अपने अपने घरों में कैद हो जा रहे हैं। हालांकि आंशिक लॉकडाउन को लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अपेक्षाकृत अधिक जद्दोजहद नहीं करनी पड़ रही हैं। संक्रमण के तेजी से फैलने ओर मौत के आंकडे़ के बीच लोगों को हालात की गंभीरता का अंदाजा होने लगा है। दिन ब दिन बढ़ती संक्रमितों की संख्या के बीच एक ओर जहां अस्पतालों में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण बेड का अभाव होने लगा है। वहीं दूसरी ओर कई अस्पतालों में चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों की भी कमी देखी जा रही है। इस क्रम में एक ओर कई लोग व्यक्तिगत रूप से तो कई संस्थाएं संक्रमितों की सहायता में आगे आ रहे हैं। चिकित्सकों की संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हजारीबाग इकाई द्वारा भी सकारात्मक पहल की गई है। आइएमए की जिला इ्काई र द्वारा कोविड मरीजों और अन्य रोगों से ग्रसित मरीजों की सहायता के लिए एक ओर जहां अपने जिला कार्यालय में पांच ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार किया गया है ताकि आपात स्थिति में मरीजों का इलाज किया जा सके। इतना ही नहीं संगठन द्वारा मरीजों को ऑनलाइन सलाह देने की भी व्यवस्था की गई है। इसके लिए संगठन द्वारा अपने 18 सदस्य चिकित्सकों का नाम और नंबर जारी किया गया है। जो लोग संक्रमित हैं और होम क्वारंटाइन हैं। उनसे फोन पर सलाह ले सकते हैं।

-------

आईएमए अध्यक्ष ने कहा -

इस बारे में आइएमए जिला इकाई के अध्यक्ष डा. सुजय सामंता ने कहा कि जिले में बढ़ते संक्रमण और होम क्वारंटीन लोगों की समस्याओं को देखते हुए आईएमए ने आनलाइन सलाह की व्यवस्था की है। इसके अलावा जिला कार्यालय में पांच आक्सीजन युक्त् बेड की भी व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं कोविड में इस्तेमाल होने वाली दवा आर सूई को सीधे आइएमए मंगाने पर भी विचार विमर्श चल रहा है। जरूरत पड़ने पर लोग आइएमए से सीधे इंजेक्शन व दवा ले सकेंगे।

-----------

चिकित्सकों का जारी नंबर

डा. रजत चक्रवर्ती - 9431140150

डा. सुजय सामंता - 9470935513

डा. रूपेश कुमार - 8987545551

डा. आइके सिन्हा - 943ृ1393766

डा. बीएन प्रसाद - 9117281837

डा. अमर कुमार - 9142050662

डा. तीर्थजीत मोइत्रा - 643821100

डा. शिखा खंडेलवाल - 7050418000

डा. वीरेंद्र कुमार - 6204687839

डा. नीलाशीष - 9953716417

डा. सतवीर - 9990241100

डा. अंजना - 8687545551

डा. रवि रंजन - 7766914694

डा. देवाशीष नंदी - 9934642254

डा. मुकेश कुमार - 9012668570

डा. प्रणय सिन्हा - 9431793810

डा. विकास कुमार - 9431394045

डा. एके जैन - 8969077198 पर मरीज सलाह ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी