प्लाज्मा दान के लिए लोग आएं आगे

लीड------------ एंटीबाडी जांच को लेकर शिविर का किया गया आयोजन संस हजारीबाग जिले में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 09:17 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 09:17 PM (IST)
प्लाज्मा दान के लिए लोग आएं आगे
प्लाज्मा दान के लिए लोग आएं आगे

लीड------------

एंटीबाडी जांच को लेकर शिविर का किया गया आयोजन

संस, हजारीबाग : जिले में कोरोना का संक्रमण अपने चरम पर है। वहीं कोरोना संक्रमितों के इलाज में मददगार साबित होनेवाले प्लाज्मा को लेकर निशुल्क एंटीबाडी जांच शिविर का आयोजन शहर के सदर थाना के नजदीक किया गया। शिविर का आयोजन वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन और श्रीनिवासन ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। गौरतलब है कि स्वस्थ्य हुए संक्रमित मरीजों एवं वैक्सीन की दोनों डोज लेनेवाले लोगों के शरीर में विकसित हुए एंटीबॉडी जांचने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में उपस्थित लोगों के ब्लड का सैंपल लिया गया ताकि उनके शरीर में विकसित हुए एंटीबॉडी की जानकारी मिल सके। ताकि जिन लोगों के शरीर में एंटीबाडी विकसित हो चुकी है, उनके रक्त के प्लाज्मा का इस्तेमाल दूसरे संक्रमित मरीजों के इलाज में किया जा सके। शिविर का शुभारंभ वीबीडीए के प्रचार सचिव गौरव यादव , कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल एवं समी उर रहमान ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद विपिन बारला, कुमार विनायक, गौरव प्रकाश,सुधांशु कुमार,राहुल शर्मा,लोकेश कुमार,उषा साहू,अमर जैन,राजीव जैन,अमर जैन विनायका, राहुल जैन आदि ने एंटीबॉडी परीक्षण के लिए अपने ब्लड का सैंपल दिया। शिविर के सफल आयोजन में एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, महासचिव विनीत छाबड़ा, श्रीनिवासन ब्लड बैंक के टेक्नीशियन आशुतोष कुमार, उप टेक्नीशियन प्रदीप कुमार, विष्णु कुमार आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने कहा प्लाज्मा की आवश्यकता को देखते हुए भविष्य में और भी शिविर लगाए जाएंगे लोगों से विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर में भाग लेकर मानवता का परिचय दें कोविड-19 को जीतने वाले अपने गेट करते चीजों को खाने मेंयोद्धाओं से अनुरोध है कि वो ईश्वर प्रदत्त जीवन का उपयोग दूसरे की जान में बचाने में कर के मानवता व उत्तम मानव सेवा का कार्य मे हमारा सहयोग दे।

chat bot
आपका साथी