दो डोडा तस्कर गिरफ्तार साढ़े चार क्विटल डोडा बरामद

फोटो -11 बरही के करियातपूर में मंगलावर को पुलिस ने की थी छापेमारी गिरफ्तार दोनों भाइ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:05 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:05 PM (IST)
दो डोडा तस्कर गिरफ्तार  साढ़े चार  क्विटल डोडा बरामद
दो डोडा तस्कर गिरफ्तार साढ़े चार क्विटल डोडा बरामद

फोटो -11

बरही के करियातपूर में मंगलावर को पुलिस ने की थी छापेमारी

गिरफ्तार दोनों भाई पूर्व से सक्रिय थे धंधे में, शराब भी हई बरामद

संवाद सूत्र

बरही (हजारीबाग): बरही से गुजरने वाले एनएच दो और 33 के रास्ते अफीम और डोडा का कारोबार हो रहा है। लाईन होटल कारोबार का ठिकाना बन रहे है और रात तो रात दिन के उजाले में भी यह कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। ऐसे ही एक ठिकाने पर पुलिसिया कार्रवाई में यह सच सामने आया है। छापेमारी

करियातपुर पंचायत के शिवपुर गडलाही गांव स्थित एक घर में हुई थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में डोडा बरामद किया। वहीं मौके से दो तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस बाबत बुधवार को थाना में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए एसडीपीओ बरही नाजिर अख्तर ने बताया कि पवन कुमार रजक (पिता महेश रजक) डोडा और अफीम की तस्करी में शामिल है। वह अपने घर में अवैध रूप से डोडा छुपा कर रखा है। जब घर की तलाशी ली गई तो घर के अंदर बने रूम में काफी मात्रा में डोडा के साथ विदेशी शराब बरामद किया गया। मौके से अनिल कुमार रजक एवं उसके भाई पवन कुमार रजक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में इनके द्वारा तस्करी को लेकर कई अहम जानकारी दी गयी है। जानकारी के आधार पर आगे और छापेमारी की जा रही है। इस बाबत बरही थाना में कांड संख्या 163/21 दर्ज किया गया है। छापामारी दल में बरही डीएसपी नाजिर अख्तर, सीओ अरविद देवाशीष टोप्पो, पुनि सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी, एसआई घनश्याम कुमार, सौरभ कुमार आहूजा व सशस्त्र बल शामिल थे।है।

----------------------

45 बोरा में था डोडा, बरामदे में शराब की पेटी भी मिली छापेमारी के दौरान पुलिस को 45 बोरा में रखा गया कुल साढे चार क्विवंटल डोडा बरामद किया गया। वहीं घर के बरामदे से रॉयल स्टेज अंकित विदेशी शराब 375 एमएल का 55 पीस, रॉयल स्टेज अंकित विदेशी शराब 180 एमएल 48 पीस, मैकडोवेल नंबर:-1 विदेशी शराब 375 एमएल 30 पीस, हयवार्डस 5000 सुपर स्ट्रांग बीयर 500 एमएल 80 पीस, लैला अंकित देशी शराब 300 एमएल 40 पीस (बोतल),शराब बरामद किया गया। जांच में शराब नकली होने की बात सामने आयी है। ------------------------------

झाड़ियों में मिली शराब की बोतल व स्टीकर छापामारी के उपरांत पुलिस को उक्त गांव के ही एक सुनसान स्थान पर ग्रामीणों की सूचना पर काफी संख्या में शराब की खाली बोतलें, रैपर भी झाड़ियों से मिले हैं। जिस पर भी पुलिस छानबीन करने में जुटी है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उत्तम कुमार तिवारी ने बताया कि यह जांच का विषय है, जिसकी जांच चल रही है। ज्ञात हो कि बरही व बरकटठा में बड़े पैमाने पर नकली शराब की तस्करी होती है।

chat bot
आपका साथी