युवक की हत्या से विरोध में किया सड़क जाम

लीड----------------------- विधायक अमित यादव के नेतृत्व में एनएच 100 पर घंटों जमे रहे ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:28 PM (IST)
युवक की हत्या से विरोध में किया सड़क जाम
युवक की हत्या से विरोध में किया सड़क जाम

लीड-----------------------

विधायक अमित यादव के नेतृत्व में एनएच 100 पर घंटों जमे रहे ग्रामीण संसू, दारू(हजारीबाग) : दारू थाना क्षेत्र के पेटो के एक कुआं में टाटीझरिया थाना क्षेत्र के बेडमक्का निवासी सुनील कुमार ठाकुर की लाश मिलने के दूसरे दिन ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार की सुबह बरकट्ठा विधायक अमित यादव के नेतृत्व में कई वाहनों में सवार होकर काफी संख्या में लोग दारू थाना पहुंचे। थाना में थाना प्रभारी के मौजूद नहीं रहने से नाराज लोगों ने पेटो चौक के पास एनएच 100 को करीब ढाई घंटे तक जाम कर दिया। इस दौरान जाम कर रहे लोगों का साथ देने पूर्व विधायक जानकी यादव, जेएमएम के जिला अध्यक्ष शंभु लाल यादव भी पहुच गए। जाम कर रहे लोगों ने हत्या में आरोपित सभी पांच लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही लोगों ने दारू थाना प्रभारी को हटाने की भी मांग की। ग्रामीण थाना प्रभारी की शैली से काफी नाराज न•ार आ रहे थे। जाम के दौरान सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। जाम में फंसे लोग काफी परेशान न•ार आए। हालांकि इस दौरान जामकर्ताओं द्वारा एम्बुलेन्स और स्कूली बच्चों की गाड़ी को जाने दिया गया। जाम करने वाले लोगों से वार्ता करने सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति, मुफ्फसिल थाना प्रभारी बजरंग महतो भी पहुंचे। वार्ता के दौरान विधायक अमित यादव और पूर्व विधायक जानकी यादव ने पुलिस की कार्यशैली से नाराजगी दिखाते हुए आरोपी लोगों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की अन्यथा वे फिर से सड़क जाम कर बैठ जाने की बात कही। एसडीपीओ ने हत्या आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही और साथ ही उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को कठोर से कठोर दंड दिलाया जाएगा। पुलिस के आश्वासन के बाद करीब ढाई घंटे के बाद जाम खुला। जाम करने वालों में विधायक व पूर्व विधायक के साथ टाटीझरिया के जिला पार्षद रवि सिंह, सांसद प्रतिनिधि कोडरमा मिठू राम, उपेंद्र पाठक, गौतम कुमार, रामप्रसाद कुशवाहा, दशरथ नारायण सिंह सहित कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी