पेट्रेाल पंप परं विवाद के बाद मारपीट, तीन गिरफ्तार

सरैया बस स्टैंड स्थिति पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने को लेकर हुआ विवाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 08:58 PM (IST)
पेट्रेाल पंप परं विवाद के बाद मारपीट, तीन गिरफ्तार
पेट्रेाल पंप परं विवाद के बाद मारपीट, तीन गिरफ्तार

सरैया बस स्टैंड स्थिति पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने को लेकर हुआ विवाद

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन लोगों को किया गिरफ्तार

संस, पदमा (हजारीबाग) : ओपी क्षेत्र के सरैया बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप में सोमवार की रात करीब 9 बजे 40 रुपए के पेट्रोल लेने को लेकर प्रारंभ हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गई। पुलिस ने पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत पेट्रोल पंप मालिक राजेश मेहता ने 65 हजार रुपए छीन लेने और मारपीट करने को लेकर करन कुमार पिता विजय प्रसाद मेहता, कटकमसांडी पबरा, पंकज गिरि, नीतीश गिरी पिता सुजीत गिरी तथा रणधीर भारती पिता मनोज भारती पदमा सरैया, अमनदीप सिंह पिता बैद्यनाथ सिंह पदमा तथा जयकुमार मेहता पिता त्रिभुवन प्रसाद मेहता बन्दरबेला पदमा पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। बताया जाता है कि रात में आरोपित पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचे थे। पैसा न होने पर ये लोग बाद में देने की बात बतायी। कर्मचारी आंनलाइन पेमेंट देने की की बात कही। इसके बाद ये लोग मैनेजर के पास चले गए और वहां विवाद बढ़ गया। इसके बाद आरोपित के अन्य परिजन व पंप पर पहुंचें लोगों ने मामला को समझा बुझाकर शांत करा दिया। करीब आधे घंटे बाद जब मामला शांत हो गया तो एक बार फिर आरोपित पंप पहुंचे और अकेले कर्मचारियों को देखकर मारपीट शुरु कर दी। इसके बाद एकजुट हुए पंप के लोगों ने एक आरोपित को पकड़ लिया। सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन अलग अलग स्थानों से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया। बुधवार को इस मामले में आरोपी सह भुक्तभोगी अमनदीप सिंह के पिता बैजनाथ सिंह, ने पदमा थाना में लिखित आवेदन देते हुए पदमा प्रमुख बिपिन मेहता, अजय मेहता पपु मेहता के साथ करीब 35 अन्य लोगों पर 11 बजे रात पुत्र को घर से जाने तथा मारपीट करने,आरोपी पंकज गिरी,व नीतीश गिरी की मां तथा करण कुमार के पिता बिजय प्रसाद मेहता ने पदमा थाना में आवेदन देते हुए पेट्रोल पम्प मैनेजर राजेश मेहता पर प्राथमिकी दर्ज कराया है।

chat bot
आपका साथी