छोटे बच्चों में कुष्ठ रोग की समय रहते करें पहचान

बाटम कुष्ठ रोग उन्मूलन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सिविल सर्जन ने किया संबोधित

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 06:49 PM (IST)
छोटे बच्चों में कुष्ठ रोग की समय रहते करें पहचान
छोटे बच्चों में कुष्ठ रोग की समय रहते करें पहचान

बाटम

कुष्ठ रोग उन्मूलन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, सिविल सर्जन ने किया संबोधित

संवाद सहयोगी हजारीबाग : जिले के छोटे बच्चों में कुष्ठ रोग की पहचान समय रहते कर उसका समुचित इलाज करें। यह बातें सिविल सर्जन डा सरयुग प्रसाद सिंह ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एएनएमटी स्कूल में कुष्ठ उन्मूलन पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में मेडिकल आफिसर एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के डाक्टरों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हालांकि यह राहत की बात है कि अब तक जिले में कोई भी बच्चा कुष्ठ रोगी नहीं है। प्रशिक्षण कार्यशाला में मौजूद बतौर मुख्य ट्रेनर जिला लेप्रोसी कंसलटेंट डा कुमार रंजन ने बताया कि कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए शुरुआती दौर में ही इस रोग की पहचान आवश्यक है। डा रंजन ने मेडिकल आफिसर एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के डाक्टरों को बताया कि जिले में छोटे बच्चों में कुष्ठ रोग की पहचान आवश्यक है। इससे समय रहते उनके रोग का इलाज कर उन्हें स्वस्थ्य बनाया जा सकेगा। साथ ही प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित डाक्टरों को जानकारी दी कि वर्तमान में जिला में रोग प्रसार दर मात्र 0.47 है। वहीं कुष्ठ के सक्रिय मरीजों की संख्या में मात्र 99 है। साथ ही बताया कि कुष्ठ रोग के निवारण को लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। इस कारण जिले के सभी सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर कुष्ठ रोग का मुफ्त इलाज, दवा एवं प्रोत्साहन राशि दी जाती है। साथ ही बताया कि विगत दिनों बरही के दो एवं बडकागांव प्रखंड के एक कुष्ठ रोगी को स्पर्श लेप्रा सोसाइटी के सहयोग से धनबाद के टाटा के अस्पताल में सर्जरी कर कुष्ठ रोग के कारण आई विकृति को दूर किया गया । साथ ही तीनों रोगियों को बतौर प्रोत्साहन राशि 8-8 हजार रुपये भी प्रदान किए गए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला वीबीडी पदाधिकारी डा सीबी प्रतापन, डीआरसीएचओ डा कपिल मुनि प्रसाद, जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय के वरीय लिपिक नंदलाल प्रसाद, रेहान यामी, राजकुमार, समीर सुरीन, उपेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी