बिजली पर निर्भरता कम करने को सौर उर्जा का उपयोग जरूरी

बाटम 20 से 40 फीसदी अनुदान देने का भी प्रावधान है लोग लें इसका लाभ टेरी संवाद सूत्र विष्ण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:44 PM (IST)
बिजली पर निर्भरता कम करने को सौर उर्जा का उपयोग जरूरी
बिजली पर निर्भरता कम करने को सौर उर्जा का उपयोग जरूरी

बाटम

20 से 40 फीसदी अनुदान देने का भी प्रावधान है, लोग लें इसका लाभ : टेरी

संवाद सूत्र

विष्णुगढ़ (हजारीबाग) प्रखंड में सौर उर्जा उपयोग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने को लेकर स्वयं सेवी संस्था ग्राम विकास मंच एवं द एनर्जी एंड रीर्सोसेस इंस्टीच्यूट(टेरी) ने संयुक्त रूप से बैठक की। बैठक में सौर उर्जा पर चर्चा की गयी। बताया कि बिजली पर निर्भरता कम करने के लिए सौर उर्जा उपयोग करने के प्रति गंभीर होने की जरूरत है। इसके लिए सोलर प्लेट एवं इससे जुड़े व उपकरण लगाने में होने वाली लागत पर 20 से 40 फीसदी अनुदान देने का भी प्रावधान है। टेरी के प्रदेश समन्वयक भोला शर्मा ने जानकारी दी कि विष्णुगढ़ में लगने वाले ब्रास एंड ब्रोंज के प्रोजेक्ट को सौर उर्जा से अच्छादित करनी है। इसके अलावा यहां के स्थानीय लोग की मांग पर उनके घरों को भी सौर उर्जा से अच्छादित की जाएगी। बताया कि यह राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना है। कहा कि सौर उर्जा के उपयोग से बिजली पर निर्भरता ही कम नहीं होगी। प्रत्येक माह आने वाली भारी भरकम बिजली बिल से भी मुक्ति मिल सकेगी। जानकारी देते हुए बताया कि एक से तीन किलो वाट सौर उर्जा का उपकरण लगाने पर प्रति किलो वाट 45,000 रूपए का खर्च आएगा। जिसमें 40 फीसदी अनुदान दी जाएगी। 3 से 7 किलो वाट सौ उर्जा का उपकरण लगाने पर प्रति किलो वाट 42,000 रूपए का खर्च आएगा। जिसमें 30 फीसदी का अनुदान दी जाएगी। 7 से 10 किलो वाट के लिए सौर उर्जा का उपकरण लगाने पर प्रति किलो वाट 40,500 रूपए का लागत आएगी। जिसमें 20 फीसदी अनुदान दी जाएगी। मौके पर ग्राम विकास मंच के सुदामा सिंह, टेरी के प्रशिक्षक प्रशांत स्वायन, विनोद कसेरा, गुरू प्रसाद, संदीप कसेरा, विजय कसेरा, सुधीर कसेरा, अशोक कसेरा आदि खासतौर पर उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी