इज्जत बचाने के लिए मंगरी ने चलाया था रड

सिर में गंभीर चोटलगने से हो गयी मजदूर शिवजीत की मौत पुलिस से बचने के लिए लगाया ठिकाना दो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:42 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:42 PM (IST)
इज्जत बचाने के लिए मंगरी ने चलाया था रड
इज्जत बचाने के लिए मंगरी ने चलाया था रड

सिर में गंभीर चोटलगने से हो गयी मजदूर शिवजीत की मौत

पुलिस से बचने के लिए लगाया ठिकाना, दो गिरफ्तार, दो की तलाश

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : बिहार के छपरा निवासी मजदूर शिवजीत सिंह हत्याकांड में मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने 12 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीं दो अन्य की तलाश की जा रही है। शिवजीत ने नशे के हालत में मंगरी को अकेला पाकर उसके साथ गलत करना चाह रहा था। इसी क्रम में मंगरी ने अपनी इज्जत बचाने के लिए रड उसके सिर पर दे मारी। माथे पर रड लग जाने से उसकी मौत हो गयी। इसके बाद उसने अपने एक जान पहचान के हुपाद निवासी 30 वर्षीय जोहन मुंडा व अन्य दो को बुलाकर घटना की जानकारी दी और शव को फैक्ट्री से उठाकर दूर फेंकवा दिया। मंगरी ने पूरी घटना का खुलासा पुलिस के समक्ष किया। बताया कि उसकी मंशा उसकी हत्या करने की नहीं थी, वह उसे डराना चाहती थी। बताया कि उससे जान पहचान पुरानी थी। उसका पति दिव्यांग है, और घटना के दिन वह होटल में काम करने गया था। इस दौरान शराब के नशे में धुत होकर शिवजीत सिंह मेरे पास आया और मजाक करने लगा। इसके बाद वह छेड़छाड पर करने लगा। उसे डराने का प्रयास किया पर वह मानने को तैयार नहीं था, वह मेरे साथ गलत करने का प्रयास करने लगा, इस बीच मुझे मौका मिला और बगल में पड़ा रड उठाकर दे मारा।

दस दिन पूर्व आया था डेमोटाड़, गुल फैक्ट्री में लिया था पनाह

जानकारी के मुताबिक शिवजीत सिंह पूर्व परिचित था। दस दिन पूर्व वह बिहार से काम के तलाश में हजारीबाग के डेमोटाड़ आया था। इस दौरान व गुल फैक्ट्री में रह रहा था। रविवार रात वह नशे की हालत में गलत करना चाहा, जिसकी कीमत उसे अपनी जान देकर गंवानी पड़ी।

chat bot
आपका साथी