रेडारी व चट्टी बरियातु परियोजना मना खनन दिवस

लीड के आसपास एनटीपीसी की ओर से हर साल सात दिसंबर को मनाया जाता है खनन दिवस अधिकारियों ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:36 PM (IST)
रेडारी व  चट्टी बरियातु परियोजना मना खनन दिवस
रेडारी व चट्टी बरियातु परियोजना मना खनन दिवस

लीड के आसपास

एनटीपीसी की ओर से हर साल सात दिसंबर को मनाया जाता है खनन दिवस

अधिकारियों ने किया ध्वजारोहण, कर्मियों की दी बधाई

संवाद सूत्र

केरेडारी ( ह•ारीबाग ) क्षेत्र का एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना ने मंगलवार को अपने सिकरी, ़गरीकला कार्यालय में छठा कोयला खनन दिवस मनाया। एनटीपीसी 2016 से प्रत्येक वर्ष 7 दिसम्बर को कोयला खनन दिवस के रूप मे मनाती रही है। इस दिन एनटीपीसी की पहली कैप्टिव खनन परियोजना, पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना (पीबीसीएमपी) से कोयले की पहली निकासी हुई थी। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख एस के सिन्हा ने सभी कार्यपालकों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एनटीपीसी कोयला खनन के सभी कर्मचारियों को कोयला खनन दिवस की छठी वर्षगांठ पर बधाई दी। परियोजना प्रमुख सिन्हा ने सभी कार्यपालकों व अधिकारियों के साथ ध्वजारोहण किया। एस.आई.एस.एफ के जवानों नें एस.के सिन्हा जी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित भी किया। ध्वजारोहण के बाद समारोह में उपस्थित सभी कार्यपालकों व अधिकारियों नें एनटीपीसी गीत गा कर, एनटीपीसी कंपनी के इतिहास व नैतिक मूल्यों का स्मरण किया। श्री सिन्हा ने अपने संबोधन में भी एनटीपीसी के मेहनतकश इतिहास का वर्णन किया। तत्पश्चात श्री सिन्हा नें चट्टी बरियातु कोयला खनन में हो रही अग्रिम चरण की गतिविधि के संदर्भ में भी जानकारी दी और कहा कि चट्टी बरियातु कोयला खनन एक नया खनन क्षेत्र होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने कार्यालय में आपसी सौहार्द का निर्माण करें जो स्थिरता, लागत-प्रभावशीलता, प्रदर्शन को बढ़ावा दे। खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केरेडारी व चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना के वरिष्ठ प्रबंधक दिलीप कुमार को सराहनीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस समारोह में कोयला खनन परियोजना के अपर महाप्रबंधक अजय कुमार, एस.पी गुप्ता. वी.सी दूबे, बिनय कुमार, व उप महाप्रबंधक कालिया मूर्थी, यतीश कुमार, उप प्रबंधक, आशुतोष कुमार व वरिष्ठ प्रबंधक, मुकेश कुमार साहु, राजदेव राणा, अर्नब मंडल समेत सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी