सहयोग की भावना से करें खनन कार्य : निदेशक

लीड------------- कोयला खनन परियोजना में मनाया गया खनन दिवस कटा केक संवाद सूत्र बड़कागांव(

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:33 PM (IST)
सहयोग की भावना से करें खनन कार्य : निदेशक
सहयोग की भावना से करें खनन कार्य : निदेशक

लीड-------------

कोयला खनन परियोजना में मनाया गया खनन दिवस, कटा केक

संवाद सूत्र

बड़कागांव(हजारीबाग): कोयला खनन दिवस पर मंगलवार वर को एनटीपीसी के अनुषांगिक सभी कोयला खनन परियोजनाओं में कोयला खनन दिवस मनाया गया। इस बाबात पकरी बरवाडीह परियोजना कार्यकारी निदेशक एमवी आर रेड्डी ने सिकरी स्थित कार्यालय में सभी विभागाध्यक्षों के साथ मिलकर केक काटा। सभी कर्मचारियों से खनन कार्य में सहयोग की भावना के साथ काम करते हुए सुरक्षा के सभी मानदंडों को अपनाने की वकालत की। कहा कि सबके सहयोग से हीं कोयला उत्पादन के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है, इसमें आपका सहयोग अनिवार्य है। जानकारी दी कि

कोयला खनन के साथ साथ पर्यावरण के प्रति भी एनटीपीसी हमेशा से सजग रहती है। सभी कर्मचारियों द्वारा इस अवसर पर पौधरोपण का कार्य किया गया। वृक्षों का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में पर्यावरण को संतुलित करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है। इससे समाज में खुशहाली, समृद्धि और आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। इस अभियान में सभी की भागीदारी आवश्यक है।

श्री रेड्डी ने यह भी जानकारी दी कि अबतक पकरी बरवाडीह परियोजना द्वारा 11 नवंबर.2021 को 8000 रैक कोयला एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं को भेजा गया। जो 7 दिसंबर 2021 तक 8180 रैक कोयला भेजा गया। जानकारी दी कि

एनटीपीसी के द्वारा कोयला खनन की प्रस्तावना 17 मई 2016 को रखी गई थी। एनटीपीसी की कोयला खनन परियोजना का मुख्य कार्यालय रांची में स्थित है। एनटीपीसी की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना से 7 दिसंबर 2016 में कोयला खनन शुरू किया गया था। 16 फरवरी 2017 को पहली रैक से कोयला एनटीपीसी की परियोजनाओं को की शुरुआत की गई थी।

chat bot
आपका साथी