कस्तूरबा समागम में बेटियों दिखाया दम

लीड---------- 11 कस्तूरबा और झारखंड विद्यालय की बेटियों ने लिया भाग लगी प्रदर्शनी संस हजा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 08:22 PM (IST)
कस्तूरबा समागम में बेटियों दिखाया दम
कस्तूरबा समागम में बेटियों दिखाया दम

लीड----------

11 कस्तूरबा और झारखंड विद्यालय की बेटियों ने लिया भाग, लगी प्रदर्शनी संस, हजारीबाग : प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में आयोजित जिला स्तरीय कस्तूरबा समागम में बेटियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण भारत की सशक्त तस्वीर पेश की। बैंड प्रदर्शन के दौरान लोग मंत्रमुग्ध हो गए तो इन छात्राओं द्वारा विभिन्न ज्वलंत विषयों पर पर पेश की गयी लघु नाटक लोगों को भाव विभोर कर दिया। भ्र्रुण हत्या, बेटियों का अधिकार, भारत की बेटियां सहित आधा दर्जन विभिन्न विषयों पर इनके द्वारा जीवंत नाटक पेश किया गया। लोक नृत्य की जब बारी आयी तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठा। कस्तूरबा की बेटियों ने एक से बढ़कर एक पारंपरिक लोक नृत्य संथाली, नागपूरी, खोरठा के आलवा हिदी गीतों पर नृत्य पेश कर लोगों को रोमांचित कर दिया। इससे पूर्व उपायुक्त आदित्य आंनद के साथ आरडीडीई मिथिलेश प्रसाद सिन्हा भाजपा के बटेश्वर मेहता ने संयुक्त रुप से दीप से प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। कस्तूरबा संगम का विषय प्रवेश आरडीडीई ने कराया। बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चियों के अंदर छुपी प्रतिभा सामने आता हैं । उपायुक्त ने प्रेरित करते हुए कहा कि हमलोग लगातार यह प्रयास करते हैं कि कस्तूरबा की बच्चियां पढाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने समाज के साथ जिले का,राज्य का और देश का नाम रोशन करें । सर्वांगीण विकास के लिए पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ बच्चों को अन्य क्षेत्रो में बेहतर करना बहुत जरूरी है। मुझे यह कहते हुए जरा भी संदेह नही जिस तरह का,ऊर्जा औऱ उत्साह, सहभागिता और तैयारी बच्चियों में दिख रही हैं निश्चित ही इन बच्चियों का भविष्य उज्ज्वल और बेहतर होगा । कार्यक्रम का मंच संचालन संजय तिवारी ने किया गया । समारोह के अंत में उपायुक्त ने बेहतर करने वाली बेटियों को प्रशस्तिपत्र एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह को सफल बनाने में एडीपीओ सुनीला लकड़ा, एपीओ अंजुला कुमारी, शिक्षा उपाधीक्षक नंदकिशोर शर्मा, बीइइओ जगरनाथ प्रसाद, नागदेव कुमार यादव शिक्षक धीरज कुमार,राकेश रंजन,ललित तिवारी, संजय चन्द ,महेंद्र कुमार,रंजीत वर्मा,लग्नेश कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, ओमप्रकाश, विनय सिंह, दीपक मेहता,वंदना श्रीवास्तव, अ़ख्तरी खातून, मोमिता, माधुरी, अनुपमा, अभय, प्रभु कुमार साव, अनूप कुमार,सुनील यादव, पवन कुमार, मधुसूदन कुमार सिंह, सरोज मालाकार की अहम भूमिका रहा ।

बैंड प्रदर्शनी में केजीबीभी पदमा, नाटक में बरकटठा अव्वल

जिला स्तरीय समागम में कक्षा 6 से 8 के क्विज प्रतियोगिता में प्रथम किरण कुमारी , द्वितीय सलोनी कुमारी,एवं तृतीय स्थान निधि कुमारी रही। निबंध में क्रमश : ईशा कुमारी, वीणा कुमारी, नैनसी कुमारी रही । भाषण में श्रेया कुमारी, खुशबू कुमारी, शिवानी कुमारी, चित्रकला प्रतियोगिता में सृष्टी मुरमू, प्रिया कुमारी, रुही नाज, नाटक एवं नृत्य में प्रथम कस्तूरबा बरकठा के टीम रही। वहीं द्वितीय स्थान पर कस्तूुरबा चौपारण तथा तीसरे स्थान पर कस्तूरबा बरही के टीम रही। वही कक्षा 9 से 12 तक के विजेता प्रतिभागियों में वाद- विवाद प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा कुमारी, द्वितीय नेहा कुमारी,तृतीय रोशनी परवीन रही। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम कुमारी पुष्पा एवं बिमल कुमारी, द्वितीय लक्ष्मी कुमारी ,पिकी कुमारी, तृतीय खुशबू कुमारी रही । क्विज में प्रथम सूफिया परवीन, द्वितीय तरन्नुम परवीन एवं तृतीय रोशनी कुमारी ।निबन्ध लेखन में प्रथम विमला कुमारी,द्वितीय गुड़िया कुमारी, तृतीय नेहा कुमारी। भाषण में प्रथम अनूपा कुमारी, द्वितीय रुबी कुमारी, तृतीय तरन्नुम परवीन, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम रिकी कुमारी,द्वितीय मदीना खातून, तृतीय रेशम कुमारी रही । बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कस्तूरबा पदमा बैंड, द्वितीय कस्तूरबा बड़कागांव बैंड एवं तृतीय स्थान कस्तूरबा केरेडारी रहा ।

chat bot
आपका साथी