छपरा से आए मजदूर शिवजीत सिंह की हत्या

हत्या के संदेह में पांच लोग हिरासत में दस दिन पूर्व आया था हजारीबाग बिहार के छपरा के बनि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:10 PM (IST)
छपरा से आए मजदूर शिवजीत सिंह की हत्या
छपरा से आए मजदूर शिवजीत सिंह की हत्या

हत्या के संदेह में पांच लोग हिरासत में, दस दिन पूर्व आया था हजारीबाग

बिहार के छपरा के बनियापुर का निवासी था विश्वजीत

संस, हजारीबाग : बिहार के छपरा से दस दिन पूर्व काम के तलाश में हजारीबाग के डेमोटाड़ पहुंचे शिवजीत सिंह का मोरांगी नाला के समीप शव मिला है। शिवजीत बिहार छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र निवासी थे। शिवजीत सिंह का शव सोमवार की सुबह एनएच 33 हजारीबाग रामगढ़ पथ पर स्थित मोरांगी गुल फैक्ट्री के किनारे मिला। उसका मुंह गमछा से बंधा हुआ था और सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट का निशान मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है पूर्व में लंबे समय तक शिवजीत सिंह डेमोटाड़ के विभिन्न फैक्ट्रियों में काम किया था। लॉकडाउन के बाद वह घर चला गया था। दस दिन पूर्व वह काम मांगने आया था, और डेमोटाड़ में रहकर काम तलाश रहा था।

------------------------------

पुलिस ने पांच को लिया हिरासत में, चल रही जांच

छानबीन में पुलिस ने बंद गुल फैक्ट्री के बाहर गेट में ताला बंद पाया है। अंदर फैक्ट्री में एक महिला मंगरी थी।, उससे गेट खुलवाया गया। मुफ्फसिल थाना प्रभारी बजरंग महतो ने उससे पूछताछ किया। महिला मंगरी ने बताया कि उसने लोहे के रॉड से चार दिसम्बर की रात मे सिर पर वार कर हत्या कर दी। पांच दिसंबर की रात उसके चेहरे को गमोछा से बांध कर बंद फैक्ट्री के बाउंडरी से बाहर फेंक दिया। हालांकि पूरी कहानी पर पुलिस ने संशय व्यक्त किया है। इस बाबत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार महिला के पति होटल में काम करता है और वह निशक्त है। ऐसे में महिला ने शिवजीत की हत्या अकेले कैसे किया होगा , वह अकेले शव को चाहरदीवारी से बाहर कैसे फंकी होगी ,इस विदु पर जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।

chat bot
आपका साथी