केसीसी की स्थिति खराब, बिफरे कृषि मंत्री

लीड------------- कृषि वपशुपालन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संस हजारीबाग कृषि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 08:09 PM (IST)
केसीसी की स्थिति खराब, बिफरे कृषि मंत्री
केसीसी की स्थिति खराब, बिफरे कृषि मंत्री

लीड------------- कृषि वपशुपालन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

संस, हजारीबाग : कृषि एवं पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख ने शनिवार को परिसदन भवन सभागार में प्रमंडलीय कृषि एवं पशुपालन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर स्थिति का आकलन किया। समीक्षा बैठक में लक्ष्य क मात्र 26 प्रतिशत केसीसी वितरण की जानकारी दी गयी। इस बाबत मंत्री विफर गए और अधिकारियों को डांट पिलाते हुए दोषियों पर कार्यवाही की बात कहीं। बताया गया कि एसबीआई द्वारा केसीसी में सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा 4 लाख 48 हजार प्रमंडल स्तर पर केसीसी होल्डर हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम कृषि सिचाई योजना से 10 हजार लाभुकों को चिन्हित करना था जिसमें से 500 लाभुक का चयन किया किया गया है जो निराशाजनक है। कृषि मंत्री ने कहा कि किसान शब्द जहां भी प्रयोग हो वहां बिरसा किसान का नाम जोड़ने को कहा। उन्होंने कहा कृषक मित्र अच्छा कार्य कर रहे हैं उनका सहयोग करते हुए अच्छे कार्य कर रहे कृषकों को सम्मानित भी करें। विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए श्री पत्रलेख ने भौतिक एवं वित्तीय प्रतिवेदन, पीएल खाता से संबंधित, कृषि ऋण माफी योजना, खरीफ, रबी बीज वितरण, पीएम सिचाई योजना, एग्रीक्लिनिक योजना, उर्वरक, वर्षा एवं मौसम आच्छादन संबंधी, मिनी लैब, सोयल हेल्थ कार्ड, यूरिया की गुणवत्ता, डिजिटल अपडेट रिपोर्ट तथा केसीसी पर चर्चा की।

रबी फसल पर चर्चा, बीज वितरण की ली जानकारी

मंत्री ने बैठक के दौरान बीज वितरण की जानकारी ली। बताया गया कि वर्ष 2020-21 में रबी 20 प्राप्ति एवं वितरण को लेकर 50त्‍‌न बीज विनिमय एवं वितरण योजना से गेहूं प्रभेद एचडी 3086 के प्राप्त 1500 क्विटल में 558 क्विटल का वितरण किया गया, चना प्रभेद जीएनजी 2144 से प्राप्त 149.40 क्विटल पर 85.80 क्विटल, गेहूं प्रभेद एचडी 2967 से प्राप्त 450 क्विटल के विरुद्ध 92 क्विटल बीज वितरित किया जा चुका है। रबी फसल के लिए वर्ष 2021-22 में अनुदानित दर पर बीज विनियम के लिए प्रखंड वार 67 पैक्स नामित हैं। बताया कि पीएम किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत 500 लक्ष्य के विरुद्ध 32 को स्वीकृति दी गई है ।

chat bot
आपका साथी