तपिन साउथ परियोजना का होगा विस्तार

लीड------- जीएम नीरज कुमार सिन्हा ने विस्थापित रैयतों के साथ की बैठक संसू चरही (हजारीबा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:59 PM (IST)
तपिन साउथ परियोजना का होगा विस्तार
तपिन साउथ परियोजना का होगा विस्तार

लीड-------

जीएम नीरज कुमार सिन्हा ने विस्थापित रैयतों के साथ की बैठक संसू, चरही (हजारीबाग) : हजारीबाग कोयला क्षेत्र चरही के तहत तापिन साउथ परियोजना का विस्तार शीघ्र किए जाने को लेकर शनिवार को जीएम नीरज कुमार सिन्हा फुसरी पहुंचे। तापिन साउथ परियोजना के पदाधिकारियों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर बैठक उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुसरी मांझी टोला में की। फुसरी के रैयत विस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष रामकिशोर मुर्मु और सचिव मन्नू टुडू द्वारा विस्तारीकरण की रूप रेखा की जानकारी ली गई। ग्रामीणों को बताया गया कि कितनी भूमि सीसीएल अधिगृहित करेगी। उसके बदले में नौकरी और मुआवजा का जो प्रावधान है, सारी प्रक्रिया को पूरी कर लिए जाने के बाद ही कार्य आरंभ होगा। झरना नाला नदी के डायवर्सन हेतु जो जमीन जाएगी उसके मुआवजे हेतु आवेदन प्रबंधन ने जमा करने को कहा है। हजारीबाग एरिया का यह एक सबसे बड़ा परियोजना बनेगा। जिसका वार्षिक उत्पादन 2.5 मिलियन यानी 25 लाख टन होगा। क्षेत्र में रोजगार और विकास के द्वार खुलने की संभावनाएं बताए गए। मौका पर जीएम नीरज कुमार सिन्हा ने स्थानीय रैयत ग्रामीणों और पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य में गति देने का आश्वासन दिए। इससे भविष्य में ग्रामीणों की समस्याएं नही बन पाए। मौके पर स्टाफ अधिकारी, पीओ ओपी प्रसाद, प्रबंधक एसके सिंह,एस्टेट ऑफिसर क्षितिज अग्रवाल, नौशाद आलम, ग्रामीणों में संजय मुर्मु, महादेव मांझी, तालो मुर्मु, धनु मांझी, जितेंद्र मुर्मु,दिनेश टुडू,जयराम मांझी,बंशी मांझी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी