बरही में 1024 सखी मंडल कार्यरत

बरही (हजारीबाग) बरही के कोनरा अंतर्गत साकरी मुहल्ला भंडारो पंचायत के धोबियापहरी व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:18 PM (IST)
बरही में 1024 सखी मंडल कार्यरत
बरही में 1024 सखी मंडल कार्यरत

बरही (हजारीबाग) : बरही के कोनरा अंतर्गत साकरी मुहल्ला, भंडारो पंचायत के धोबियापहरी व रानीचुआं पंचायत के जीतपुर गांव में आजीविका महिला ग्राम संगठनों का वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। कोनरा में आजीविका महिला ग्राम संगठन भाग 2 के वार्षिक आमसभा समारोह में 22 सखी मंडल की सदस्यों भाग लिया। प्रारंभ बीडीओ सह सीओ अरविद देवाशीष टोप्पो ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम दीपक कुमार ने विषय प्रवेश कराया। आमसभा में अब तक एक वर्ष में हुई कार्य का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसमें आरजू सखी मंडल को एक लाख का पासबुक वितरित की गई। दीपक कुमार ने बताया कि आज पूरे एक वर्ष के अंदर 13 सखी मंडल को 15 हजार की राशि दी गई थी । बरही प्रखंड में कुल 1024 सखी मंडल है, जिसमें 12888 दीदी सखी मंडल के सदस्य हैं। इन्हें आजीविका से संबंधित बाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम क्रांति योजना, पशुपालन योजना आदि विभिन्न तरह के योजनाओं में जोड़ा गया है। समारोह में बीडीओ, जेएसपीएल के बीपीएम के अलावे जिप सदस्य संतोष रविदास, कोनरा के ग्राम प्रधान मो. ताजुद्दीन, पंसस प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, समाजसेवी महिला सना मिर्जा, मो. सोनू, मो. वारिश, मो. कमाल, अंजली देवी, बसंत कुमार, बरही कलेक्टर के सीसी राजू कुमार, आईपीआरपी नलित कुमारी, पायल देवी, सोनाली परवीन, अमरजीत कुमार, प्रियंका देवी आदि पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व अतिथिगण शामिल हुए। इधर भंडारो के धोबियापहरी में आजीविका महिला मंडल समूह द्वारा आयोजित सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि पंचायत के ग्राम प्रधान सकलदेव यादव व जिप सदस्य प्रतिनिधि गणेश यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।

chat bot
आपका साथी