दिव्यांग जनों की सुध ले राज्य सरकार

चौपारण में विश्व विकलांगता दिवस पर समारोह का आयोजन दिव्यांगों की विभिन्न मांगों पर हुई चचा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:14 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:14 PM (IST)
दिव्यांग जनों की सुध ले राज्य सरकार
दिव्यांग जनों की सुध ले राज्य सरकार

चौपारण में विश्व विकलांगता दिवस पर समारोह का आयोजन

दिव्यांगों की विभिन्न मांगों पर हुई चर्चा सरकार से कार्रवाई की मांग

संसू, चौपारण (हजारीबाग): नगर भवन में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर झारखंड दिव्यांग जागृति महासंघ के द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन जागृति महासंघ के शंकर नाथ शाही , बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा, चिकित्सा प्रभारी डॉ भुनेश्वर गोप , डॉ योगेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद शाह, बीपीएम जोगेश्वर शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान अतिथियों ने दिव्यांग को मिलने वाले सरकारी लाभ, परेशानी , समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की तथा सभी के मनोबल को बढाया। बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत दिव्यांग जनों के सभी योजनाओं का अनुपालन किया जा रहा है। सांसद प्रतिनिधि ने भी दिव्यांगों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि व्यवहारिक जीवन में अब दिव्यांग अपने मनोबल से काफी तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। समारोह के बाद मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा गया जिसमें दिव्यांग जनों के हित के लिए अधिनियम के अनुसार प्रदेश में निशक्त आयुक्त की नियुक्ति की मांग की गई। सभी सरकारी भवनों में फ्लिप, व्हीलचेयर रखने की मांग की गई । नियमानुसार सभी दिव्यांगों के लिए उपकरण वितरण के लिए प्रत्येक तीन माह में कैंप का आयोजन लगाने की मांग की गई। कई माह से दिव्यांग का टेंशन लंबित है उसे सुचारू करने, सभी प्रकार के सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता देने, जिस परिवार में एक से ज्यादा दिव्यांगजन हो उनके लिए विशेष पेंशन , प्रत्येक विद्यालय में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति, सभी सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय, भूमिहीन दिव्यांग जनों के लिए भूमि, गृह विहीन दिव्यांगों के लिए आवास योजना, यातायात के लिए हवाई तथा रेल यात्रा में भी सीट उपलब्ध कराना , बैंकों को निर्देशित करना की जीविकोपार्जन के लिए ऋण उपलब्ध कराएं तथा नियमानुसार सभी प्रकार की योजनाओं में 4 प्रतिशत आरक्षण की मांग की गई। समारोह में झारखंड दिव्यांग जागृति महासंघ के समन्वयक शंकर नाथ शाही, सह समन्वयक, कौशल गुप्ता, रूबी देवी, सागर कुमार सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी