बीएसएफ के जवानों ने निकाली स्वच्छता रैली

फोटो -7 संस हजारीबाग स्वच्छता पखवाड़ा के तहत तीसरे दिन बीएसएफ मेरु द्वारा अपने पोषक क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:03 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:03 PM (IST)
बीएसएफ के जवानों ने निकाली स्वच्छता रैली
बीएसएफ के जवानों ने निकाली स्वच्छता रैली

फोटो -7

संस, हजारीबाग : स्वच्छता पखवाड़ा के तहत तीसरे दिन बीएसएफ मेरु द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत शुक्रवार को आइजी डीके शर्मा के नेतृत्व में आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए शुक्रवार को 10 किलोमीटर की स्वच्छता रैली निकाली गई। जागरुता रैली में बीएसएफ के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कार्मिक शामिल हुए। प्रारंभ मेरु कैम्प के मुख्य द्वार से हुई। जागरुकता रैली मेरु एवं झुमरा से होते हुए पुन : कैम्प में आकर समाप्त हुआ। इस दौरान जवानों ने ग्रामवासियों से मिल कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरुक किया व अपने आस-पास के इलाकों में साफ-सफाई रखने का संदेश दिया। मौके पर संबोधित करते हुए आईजी ने स्वच्छता के महत्व को बताया। कहा कि कोविड महामारी नए-नए वेरिएंट में हमारे वातावरण में मौजूद है, स्वच्छता पूर्वक जीवन शैली ही हम सब को इस महामारी से भी बचाव में मदद कर सकती है। ऐसे में स्वच्छता का महत्व ओर भी बढ़ जाता है। हम सब ये संकल्प लें कि स्वच्छता के प्रति एक दूसरे को जागरुक करते रहेंगे।

chat bot
आपका साथी