प्रशांत से पूछताछ में पुलिस के हाथ खाली

लीड-------- पूछताछ के लिए व्यवसायी को पुलिस ने लिया था रिमांड पर संवाद सहयोगी हजारीबाग हि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:12 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:12 PM (IST)
प्रशांत से पूछताछ में पुलिस के हाथ खाली
प्रशांत से पूछताछ में पुलिस के हाथ खाली

लीड--------

पूछताछ के लिए व्यवसायी को पुलिस ने लिया था रिमांड पर

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : हथियार और कारतूस के साथ पकड़े गए प्रशांत प्रधान पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। अपराधों की लंबी फेरहिस्त देखकर पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर भी लिया था। परंतु जिला पुलिस और एटीएस के पूछताछ में कुछ विशेष हाथ नहीं लगा है। पूछताछ के बाद पुलिस प्रशांत के ओकनी शिवपुरी स्थित घर पर भी सर्च अभियान चलाया। परंतु यहां भी पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा। देर रात मेडिकल जॉच के बाद पुलिस को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। यहां से प्रशांत को जेपी कारा भेज दिया गया। एटीएस ने एक दर्जन विषय पर प्रशांत से पूछताछ की। इनमें हथियार से लेकर माओवादी, टीपीसी कनेक्शन, कोयला तथा लंबी अपराधों की फेरहिस्त के बारे में पूछा। जानकारी के मुताबिक मोबाइल में से बरामद हथियारों की तस्वीर पर प्रशांत ने अपनी सफाई दी और बताया कि तस्वीर में दिख रहा हाथ और उसके हाथ को मिलाया जाए। तर्क दिया कि मेरे हाथ में अंगुठी है और उसके हाथ में नहीं।

राज्य के कई जिलों में दर्ज है मामले, सभी में जमानत पर

प्रशांत के उपर 1996 से लेकर 2021 तक विभिन्न मामलों में प्राथमिकी दर्ज हुई है। उसका राज्य के कई अन्य जिलों में भी गंभीर आरोपों में प्राथमिकी दर्ज हुई है। लगभग सभी मामलों में प्रशांत जमानत पर है। इनमें

इचाक थाना कांड संख्या 7/2,सदर थाना कांड संख्या 381/2000,चंद्रपुरा थाना कांड संख्या 65/2000 ,बगोदर थाना कांड,नावाडीह सरायकेला थाना कांड संख्या 121/07 ,विष्णुगढ़ थाना कांड संख्या 86/21,सदर थाना कांड संख्या 817/2009 सदर थाना कांड संख्या 311/17, सदर थाना कांड संख्या126/99 ,इचाक थाना कांड संख्या 107/99 विष्णुगढ़ थाना कांड संख्या 57/09,तोपचांची थाना कांड संख्या 149/2000 है।

chat bot
आपका साथी