मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू

प्रमंडल स्तरीय मेगा परिसंपत्ति वितरण शिविर 11 को लाभुकों की अंतिम सूची सहित आवश्यक तैया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:27 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:27 PM (IST)
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू

प्रमंडल स्तरीय मेगा परिसंपत्ति वितरण शिविर 11 को

लाभुकों की अंतिम सूची सहित आवश्यक तैयारी का दिया निर्देश

जासं, हजारीबाग : प्रमंडल स्तरीय आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में के तहत मेगा परिसम्पत्ति वितरण कैम्प का आयोजन 11 दिसंबर को होना है। कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री के शामिल होने की संभावना है।

यह बातें उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने गुरूवार को समाहरणालय सभागार में तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। उपायुक्त ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम मटवारी गांधी मैदान में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी व फ्लैगशीप योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसम्पत्तियों का वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कैम्प में विभिन्न विभागों के स्टॉल के माध्यम से संचालित योजनाओें से संबंधित जानकारी आमजनों की दी जाएगी। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, रोजगार सृजन योजना, वनाधिकारी पट्टा, फूलो झानों आशीर्वाद योजना, सोना सोबरन धोती साड़़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना सहित दिव्यांगजनों को यंत्र-उपकरण आदि के लाभुकों की अंतिम सूची तैयार कर यथाशीघ्र प्रतिवेदन देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। योजनाओं के लाभुकों के चयन के अतिरिक्त 11 आश्रितों को अनुकम्पा के तहत नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र तैयार करने का निर्देश जिला स्थापना पदाधिकारी को दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों पर निकाले गये विज्ञापन व चयन की सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए नियुक्त पत्र की अंतिम तैयारी करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। बैठक में उपायुक्त के अलावे, उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता प्रदीप तिग्गा, अपर समाहर्ता राकेश रौशन, अनुमण्डल पदाधिकारी बरही पूनम कुजूर, सभी विभागों के पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित कई अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी