विधायक ने उपमुखिया को लगाई फटकार

लीड-------- उपमुखिया के निजी अंगरक्षक रखे जाने पर हंगामा करेंगे डीसी से शिकायत संवाद सू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:01 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:01 PM (IST)
विधायक ने उपमुखिया को लगाई फटकार
विधायक ने उपमुखिया को लगाई फटकार

लीड--------

उपमुखिया के निजी अंगरक्षक रखे जाने पर हंगामा, करेंगे डीसी से शिकायत संवाद सूत्र चौपारण (हजारीबाग): जिले के सर्वाधिक सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित भगहर पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जबरदस्त हंगामे के साथ समाप्त हुआ । बताया जाता है कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान विधायक उमाशंकर अकेला ने उप मुखिया भुनेश्वर यादव के हथियार बंद निजी अंगरक्षक को लेकर सवाल खड़ा कर दिया और इसके बाद उन्होंने उप मुखिया को झाड़ पिलाई। उन्होंने अंगरक्षक के अपराधी होने की बात कह समारोह में उपस्थित एसडीपीओ नजीर अख्तर को उसे पकड़ने को कहा। इस बीच अंगरक्षक वहां से निकल गया जिसके बाद विधायक और आग बबूला हो उठे तथा उप मुखिया को खरी खोटी सुनाइ्र। इसके पहले समारोह का उद्घाटन विधायक उमाशंकर अकेला के साथ मुखिया नैपी देवी, भुनेश्वर यादव, यदुनंदन यादव सहित अन्य ने किया। समारोह के दौरान विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार जनता के लिए लगातार काम कर रही है। सरकार सभी गरीबों के हित के लिए योजनाओं का संचालन कर रही है। लेकिन समाज में आपराधिक चरित्र के लोगों को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गुंडागर्दी नहीं चलेगी। उपायुक्त तथा एसपी से मिलकर अंगरक्षक के मामले में शिकायत करने की बात कही तथा अपने जान के खतरे का भी जिक्र किया। वहीं उप मुखिया भुनेश्वर यादव उर्फ पहलवान ने कहा कि सुरक्षा के ख्याल से बीते कई दशक से मेरे साथ अंगरक्षक रहते हैं। उन्होंने पूरे प्रकरण को राजनीति से प्रेरित बताया। इस पूरे प्रकरण के बीच जनता हतप्रभ होकर बैठी रही।

515 मामला आया, 218 लंबित, 297 निष्पादित

सुदूर क्षेत्र में लगे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पेंशन, आवास, रोजगार, मनरेगा, वैक्सीनेशन , स्वास्थ्य सहित सभी सरकारी योजनाओं के लिए कुल 515 आवेदन दिए गए। जिनमें से 297 का निष्पादन हुआ। वही 218 लंबित रहे । अधिकांश लोगों ने आवास राशन कार्ड तथा रोजगार की मांग को ही लेकर आवेदन दिया। वैसे समारोह में बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा जिला मुख्यालय में बैठक रहने के कारण अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी