शिकायत पर राजनीतिशास्त्र विभाग पहुंचे कुलपति

लीड----------- कैंपस लोगो के साथ लीड अर्थशास्त्र की कक्षा में किया छात्र संवाद संवाद स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:53 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:53 PM (IST)
शिकायत पर राजनीतिशास्त्र विभाग पहुंचे कुलपति
शिकायत पर राजनीतिशास्त्र विभाग पहुंचे कुलपति

लीड-----------

कैंपस लोगो के साथ लीड अर्थशास्त्र की कक्षा में किया छात्र संवाद,

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : छोटी छोटी शिकायतों पर स्वयं संज्ञान लेकर सुलझाने और खुद आगे बढ़कर विद्यार्थियों को प्रेरित करने का कार्य करने वाली कुलपति डा. मुकुल नारायण देव ने गुरुवार को कक्षा न होने की छात्र शिकायत पर स्नात्तकोत्तर राजनीतिशास्त्र विभाग में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। छात्रों ने प्रथम प्रहर में कक्षा न होने की शिकायत की कुलपति से की थी। कुलपति का स्नातकोत्तर विभाग में आगमन की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। आनन फानन में जो जहां था वैसे ही छोड़ कर अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच गए। हालांकि छात्रों के शिकायत के अनुसार कुलपति को साक्ष्य नहीं मिले बावजूद इसके सभी विभागों का भ्रमण कर निर्धारित समय पर कक्षा शुरु करने और आवश्यकतानुसार कार्य करने का निदेश दिया। भ्रमण के दौरान कुलपति अर्थशास्त्र विभाग पहुंचे और वहां चल रहे एक व्याख्यान माला में शामिल हुए। अपने बीच कुलपति को पाकर अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक और विद्यार्थी गदगद हो गए। बाद में कुलपति ने छात्र व शिक्षक से अर्थशास्त्र के विषयों पर सीधा संवाद किया। करीब 20 मिनट के अपने संवाद में कुलपति ने अर्थशास्त्र से संबंधित कई गंभीर विषय पर प्रश्न पूछे, जवाब दिया। वहीं विद्यार्थियों को रटे रटाए विषय पर चिता जाहिर करते हए अर्थशास्त्र को समझने का सुझाव दिया। कहाकि एक केवल रट्टा मारकर लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता, उसके लिए व्यावहारिक और भौतिक ज्ञान की भी आवश्यकता है।

कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर विभावि में अलर्ट, आज जारी हो सकता है गाइडलाइन

देश भर में तेजी से फैल रहे कोविड के फेज तीन को देखते हुए विभावि सतर्क हो गया है। कुलपति ने छोटी बैठक कर पदाधिकारियों को इस दिशा में सजगता बरतने का निदेश दिया है। इस बाबत कुलपति ने अपील करते हुए कोविड से बचाव को लेकर सभी आवश्यक उपाय करने को कहा है। इस बाबत शुक्रवार को पत्र भी विभावि जारी कर सकता है। ज्ञात हो कि सरकार ने कोविड फेज तीन को लेकर आवश्यकता कदम उठाना प्रारंभ कर दिया है।

chat bot
आपका साथी