दिनदहाड़े दो लाख की फिर हुई छिनतई

दो लाख रुपये लेकर डाकघर पहुंचे मो. सेराज से हुई छिनतई सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:23 PM (IST)
दिनदहाड़े दो लाख की फिर हुई छिनतई
दिनदहाड़े दो लाख की फिर हुई छिनतई

दो लाख रुपये लेकर डाकघर पहुंचे मो. सेराज से हुई छिनतई

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, गिरोह सक्रिय, पुलिस लाचार

संवाद सहयोगी, हजारीबाग : छिनतई गिरोह के अपराधियों ने गुरुवार को एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए दो लाख रुपये की छिनतई कर ली। इस बाद अपराधियों ने घटना को अंजाम सदर थाना क्षेत्र के बड़ा पोस्ट ऑफिस चौक रोड में दिया, जहां बाजार ब्रांच से पैसा निकालने के बाद कटकमसांडी के कंडसार निवासी मो. सेराज आए थे। अपराधियों ने दिन दहाड़े दो लाख रुपये की छिनतई कर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घटना के बाद से सदर पुलिस की टीम संभावित मार्ग में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इस बाबत अज्ञात पर प्राथमिकी सदर थाना में दर्ज कराया गया है। इस बाबत बताया गया कि कटकमसांडी के कंडसार निवासी मोहम्मद सिराज एसबीआई बाजार ब्रांच से दो लाख रुपए की निकासी की और बड़ा पोस्ट ऑफिस में उसे जमा करने के लिए गया था। इस बीच कुछ दस्तावेजों की त्रुटि के कारण उसके रुपए जमा नहीं हो पाए। फिर दूसरे दिन कागजातों के साथ पोस्ट ऑफिस आने का मन बना कर वापस घर के लिए निकल गया। जैसे ही पोस्ट ऑफिस से बाहर सड़क पर आया एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी पहुंचे और उसके हाथ से रुपए का थैला झपट कर फरार हो गए। उसने तत्काल इसकी सूचना सदर थाना को दी। सदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे अपने साथ लेकर विभिन्न मार्गों में अपराधी की खोज की परंतु कहीं भी अपराधियों का पता नहीं चला। थाना प्रभारी गणेश कुमार सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और लिस्टेड अपराधियों की पहचान की जा रही है। तत्काल घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है। ------------------------

एक माह पूर्व भी हुई थी छिनतई

अपराधी एक माह पूर्व सत्यनारायण मंदिर के समीप से डाकघर से सेवानिवृत कर्मी से तीन लाख रुपए छिनकर फरार हो गए थे। वहीं सितंबर माह में जिला परिषद चौक स्थित एलआईसी कार्यालय के समीप से ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। तीनों घटना में काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल उपयोग होने की बात सामने आयी है।

-------------------

chat bot
आपका साथी