प्रशांत प्रधान पुलिस रिमांड पर, एटीएस कर रही पूछताछ

आर्मी और पुलिस को दिए जाने वाले हैं बरामद कारतूस प्रशांत के कनेक्शन तलाश रही एटीएस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:15 PM (IST)
प्रशांत प्रधान  पुलिस रिमांड पर, एटीएस कर रही पूछताछ
प्रशांत प्रधान पुलिस रिमांड पर, एटीएस कर रही पूछताछ

आर्मी और पुलिस को दिए जाने वाले हैं बरामद कारतूस,

प्रशांत के कनेक्शन तलाश रही एटीएस, दो दिनों तक होगी पूछताछ

संस, हजारीबाग : दो पिस्टल और 65 कारतूस के साथ गिरफ्तार कोयला व्यवसायी प्रशांत प्रधान दो दिनों के पुलिस रिमांड पर लाया गया है। उसे कोर्रा थाना की पुलिस ने एसीजेएम कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर ली है। पूछताछ हजारीबाग पुलिस के अलावा झारखंड एटीएस की टीम भी कर रही है। ज्ञात हो कि एनएच 33 पर मुफ्फसिल थाना के समीप हजारीबाग पुलिस की विशेष दस्ता ने 29 नवंबर को हथियार के साथ प्रशांत प्रधान को पकड़ा था। प्रशांत प्रधान से हजारीबाग पुलिस और एटीएस की टीम सिलवार में रखकर अलग-अलग और संयुक्त रूप से भी गहन पूछताछ कर रही है।

---------------------

आर्मी और पुलिस को भेजी जाने वाली कारतूस प्रशांत को कैसे मिली, खंगाला जा रहा कनेक्शन प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस उससे गिरफ्तारी के वक्त बरामद किए गए 65 कारतूस और दो पिस्टल और माउजर के बारे में गहन पूछताछ कर रही है । सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार प्रशांत के पास से बरामद कारतूस आम सप्लाई की नहीं है। यह केवल आर्मी और पुलिस को सप्लाई की जाती है। ऐसे में एटीएस प्रशांत प्रधान से गोलियां उसने कहां से प्राप्त किया है इसकी जानकारी मांगी है। प्रशांत के पास से बरामद 7.2 बोर की गोलियां और विदेशी माउजर के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। एटीएस उसके कोल कनेक्शन भी खंगाल रही है। एटीएस यह भी तलाश की रही है कि क्या उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से भी प्रशांत के कनेक्शन है। जांच में प्रशांत के मोबाइल से हथियारों के जखीरा के साथ मिला फोटो भी है, जिसका जवाब देना है।

chat bot
आपका साथी