अभाविप की अन्नदा महाविद्यालय कमेटी गठित

अध्यक्ष बने आदित्य यादव व मंत्री बने मनीष कई अन्य को भी जिम्मेदारी अभाविप 1949 से लेकर आज तक छा˜

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:59 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 04:59 PM (IST)
अभाविप की अन्नदा महाविद्यालय कमेटी गठित
अभाविप की अन्नदा महाविद्यालय कमेटी गठित

अध्यक्ष बने आदित्य यादव व मंत्री बने मनीष, कई अन्य को भी जिम्मेदारी

अभाविप 1949 से लेकर आज तक छात्रहित में कर रहा है काम : नवलेश

संवाद सहयोगी हजारीबाग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग द्वारा गुरुवार को अन्नदा महाविद्यालय में कॉलेज इकाई का गठन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां भारती, सरस्वती एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रदेश सह मंत्री नवलेश सिंह ने बताया कि अभाविप 1949 से लेकर आज तक पूरे देश भर में छात्र हित, समाज हित एवं देश हित के लिए संकल्पित है। गठित नई इकाई में कॉलेज अध्यक्ष आदित्य यादव, उपाध्यक्ष रोहन यादव , मोहित वर्मा ,जनक कुमार, मोहित यादव ,शिवानी सिंह, इकाई मंत्री मनीष चौधरी, सह मंत्री अविनाश चंद्रवंशी ,राहुल यादव, हितेश मेहता, विशु नायक, खुशी यादव, विनय कुमार, मीडिया प्रभारी विनय कुमार, सह मीडिया प्रभारी अंकित कुमार, अमित कुमार तरुण, सोशल मीडिया प्रभारी शिवम कुमार, अभिजीत ठाकुर, सह मीडिया प्रभारी शुभम यादव, बसंत कुमार, एस एफ डी प्रमुख राकेश यादव, एसएफडी सह प्रमुख जयप्रकाश वर्मा, सचिन कुमार, एसएफएस प्रमुख रोहित यादव, एसएफएस सह प्रमुख प्रियांशु भूषण , आशीष कुशवाहा, खेलकूद प्रमुख आर्यन पांडे, खेलकूद सह प्रमुख अविनाश कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, विनीत कसेरा, सुशील कुमार, थिक इंडिया प्रमुख पवन शर्मा, थिक इंडिया सह प्रमुख प्रकाश कुमार, इंटक कला प्रमुख पवन कुमार, सह प्रमुख विक्रांत वर्मा, इंटर वाणिज्य प्रमुख शिव सागर, इंटर विज्ञान प्रमुख सागर सिंह, निहाल कुमार, म्यूजिक कला प्रमुख शिव शंकर यादव, यूजी विज्ञान प्रमुख प्रिस राज, सह प्रमुख राजकुमार, संदीप कुमार राणा, वोकेशनल प्रमुख सत्यम कुमार, वोकेशनल सह प्रमुख हिमांशु राज, एनएसएस प्रमुख राहुल कुमार, एनएसएस सह प्रमुख रिशु यादव, एनसीसी प्रमुख गुलाब कुशवाहा, एनसीसी सह प्रमुख सूरज कुमार ,धनु कुमार, महाविद्यालय छात्रा प्रमुख साक्षी कुमारी, सह छात्रा प्रमुख कोमल कुमारी, रिकी कुमारी, महाविद्यालय कार्य समिति सदस्य अनिल यादव ,प्रकाश कुमार ,रवि सोनी, रोहित रजत, साहिल गुप्ता, मनोज कुमार, अमित कुमार ,शिवा कुमार, बबलू कुमार, हंस कुमार ,अभिजीत कुमार, प्रियंका कुमारी, आयुष कुमार, संदीप कुमार राणा, अभिषेक कुमार, रौनक कुमार, उपेंद्र यादव ,आकाश कुमार को बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी